टाटा के प्रो एडिशन एक्सेसरीज़ पैक से बनाएं हैरियर, नेक्सन, टियागो, टिगॉर और हैक्सा को और भी स्टाइलिश
अगर आपके पास टाटा हैरियर, नेक्सन, टियागो, टिगॉर और हैक्सा में से कोई कार है या लेने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह काम की खबर साबित हो सकती है। टाटा मोटर्स ने त्योहारी सीज़न के मौके पर प्रो एडिशन एक्सेसरीज पैक लॉन्च किया है, जिससे आप टाटा की इन कारों को पहले से ज्यादा स्टाइलिश और आकर्षक बना सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा।
- इस एक्सेसरीज पैक की कीमत 30,000 रुपये से 1.10 लाख रुपये के बीच है। मॉडल के हिसाब से यह प्राइस अलग-अलग हो सकती है।
- कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ऊपर बताए गए मॉडल के अलावा टाटा की दूसरी कारों पर यह एक्सेसरीज पैक लागू होगा या नहीं।
- टाटा हैरियर के प्रो पैक में सनरूफ, सनशेड, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, मोबाइल होल्डर, बोनट पर हैरियर बैजिंग, एप-बेस्ड टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम (टीपीएमएस) और ग्रिल व एग्जॉस्ट के चारों ओर क्रोम जैसे फीचर दिए गए हैं। अगर आप ये सभी फीचर लेते हैं तो इसके लिए आपको 1.10 लाख रुपये देने होंगे।
- हैक्सा के प्रो पैक में सनरूफ, एप-बेस्ड टीपीएमएस, मोबाइल होल्डर, एम्बिएंट मूड लाइटिंग और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे। इस एक्सेसरीज पैक की कीमत एक लाख रुपये है।
- टाटा नेक्सन के प्रो एडिशन पैक की कीमत 38,000 रुपये है। इस एक्सेसरीज पैक में एम्बिएंट मूड लाइटिंग, एप-बेस्ड टीपीएमएस, फ्रंट पार्किंग सेंसर, व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम, मैग्नेटिक सनशेड और पॉप-अप सनरूफ जैसे फीचर शामिल किए गए हैं।
- टियागो और टिगॉर के प्रो एक्सेसरीज पैक की कीमत 30,000 रुपये है। इस में आपको पॉप-अप सनरूफ, मैग्नेटिक सनशेड, एम्बिएंट मूड लाइटिंग और फ्रंट आर्मरेस्ट जैसे फीचर मिलेंगे। टिगॉर के प्रो पैक में व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम और टियागो के एक्सेसरीज पैक में रियर व्यू कैमरा और आईआरवीएम पर डिस्प्ले जैसे फीचर भी शामिल किए गए हैं।
- प्रो एडिशन एक्सेसरीज पैकेज टाटा की सभी डीलरशप पर उपलब्ध हैं। इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से इसका फायदा ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Write your कमेंट
Very nice to introduce accessories pack for base car of tata tiago also. I will definetly fit it in the my tiago AMT petrol. Thanks tata motors.