नए फीचर्स के साथ अपडेट हुई टाटा टियागो जेटीपी और टिगॉर जेटीपी, कीमत में भी हुआ बदलाव
संशोधित: अगस्त 14, 2019 06:09 pm | nikhil | टाटा टियागो जेटीपी
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो जेटीपी और टिगॉर जेटीपी को नए फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया है। इन फीचर्स में रेड-कलर कॉन्ट्रास वाले ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि शामिल हैं।
इस नए अपडेट के चलते दोनों कारों की कीमतों में 10 से 30 हज़ार रुपये की वृद्धि भी हुई है। यहां हमने दोनों कारों की नई और पुरानी कीमतों को बताया है। आइये एक नज़र डालें इस पर:-
मॉडल |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
टियागो जेटीपी |
6.39 लाख रुपये |
6.69 लाख रुपये |
30,000 रुपये |
टिगॉर जेटीपी |
7.49 लाख रुपये |
7.59 लाख रुपये |
10,000 रुपये |
ध्यान दें: यहां बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
नए फीचर्स जोड़ने के अलावा कंपनी ने दोनों कारों में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। इनमें पहले की तरह 1.2-लीटर, 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड रिवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलना जारी रहेगा।5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 114 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। टियागो और टिगॉर के ये परफॉर्मन्स वर्ज़न महज़ 10 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती हैं।
साथ ही पढ़ें: पहली बार टेस्टिंग के दौरान नज़र आया टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट अवतार