पहली बार टेस्टिंग के दौरान नज़र आया टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट अवतार
संशोधित: अगस्त 13, 2019 09:55 am | भानु
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन को फेसलिफ्ट अपडेट देने की तैयारी कर रही है। फेसलिफ्ट अवतार लिए डस्टर को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
हालांकि, टेस्टिंग के दौरान नज़र आई नेक्सन फेसलिफ्ट को पूरी तरह से कवर किया गया था। फिर भी इस गाड़ी से जुड़ी छोटी मोटी जानकारियां हाथ लगी हैं। नेक्सन,टाटा कारों के लाइनअप में इंपैक्ट 2.0 डिजाइन पर तैयार होने वाली चौथी कार है।
कवर होने के बावजूद यह साफ है कि नेक्सन का फेसलिफ्ट मॉडल इसके मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा दमदार होगा। 2020 नेक्सन के फ्रंट में नई पतली फ्रंट ग्रिल के साथ एलईडी डीआरएल से लैस शार्प लुक वाले ड्यूल बैरल हैडलैंप दिए गए हैं। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह बड़ी सेंट्रल एयरडैम के साथ फॉगलैंप दिए गए हैं और कार का बंपर भी अब नया डिज़ाइन लिए हुए है।
अपडेट टाटा नेक्सन के केबिन से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ पाई है। हालांकि, उम्मीद है कि नए स्टीयरिंग व्हील, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और सनरूफ का फीचर दिया जा सकता है। इसमें सेमी डिजिटल क्लस्टर और एंबिएंट लाइटिंग का फीचर भी दिया जा सकता है। यह फीचर इससे सस्ती अल्ट्रोज़ में भी दिया गया है।
कार की सेफ्टी फीचर में बदलाव होने की संभावना कम है। इसमें मौजूदा मॉडल के समान ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएम के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड इंजन दिए जा सकते हैं।
नेक्सन फेसलिफ्ट को 2020 में आयोजित होने जा रहे ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जा सकता है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है। नेक्सन का मौजूदा मॉडल 6.59 लाख रुपये से लेकर 10.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है । लॉन्च के बाद इसका मुकाबला पहले की तरह मारुति विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और होंडा डब्ल्यूआर-वी से है।