टाटा टियागो और टिगॉर सीएनजी की डिलीवरी हुई शुरू
प्रकाशित: जनवरी 25, 2022 02:42 pm । स्तुति । टाटा टियागो
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
-
टियागो सीएनजी चार वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड+ में उपलब्ध है।
-
टिगॉर में सीएनजी का ऑप्शन टॉप वेरिएंट एक्सजेड और एक्सजेड+ के साथ दिया गया है।
-
इन दोनों में 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन (73 पीएस) के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
-
टिगॉर और टियागो सीएनजी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक एसी और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टाटा ने टियागो और टिगॉर सीएनजी की डिलीवरी शुरू कर दी है। भारत में टियागो सीएनजी की कीमत 6.10 लाख रुपये से 7.53 लाख रुपये के बीच है, वहीं, टिगॉर सीएनजी की प्राइस 7.7 लाख रुपये से शुरू होकर 8.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।
टियागो सीएनजी चार वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड+ में उपलब्ध है। वहीं, टिगॉर में सीएनजी का ऑप्शन टॉप वेरिएंट एक्सजेड और एक्सजेड+ के साथ दिया गया है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले इनके सीएनजी वेरिएंट की कीमतें 90,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
इन दोनों ही कारों में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन सीएनजी पर चलने पर इसकी पावर कम (73 पीएस/95 एनएम) हो जाती है। सीएनजी मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। सीएनजी वेरिएंट 26.49 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देता है।
टाटा ने इन दोनों ही मॉडल्स में नए कलर ऑप्शंस, नए इंटीरियर शेड और फीचर्स शामिल किए हैं। टिगॉर और टियागो सीएनजी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैचबैक कार में अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर प्रोजेक्टर लाइटें और एलईडी डीआरएल्स दी गई है, जबकि सेडान कार में ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : मारुति सेलेरियो से लेकर टाटा टिगॉर ये हैं भारत में उपलब्ध 10 सबसे ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कारें
सेगमेंट में टियागो सीएनजी का मुकाबला मारुति वैगन आर, सेलेरियो और हुंडई सैंट्रो से है। वहीं, टिगॉर सीएनजी का कंपेरिजन हुंडई ऑरा सीएनजी से है।
यह भी पढ़ें : टाटा टियागो और टिगॉर के सीएनजी वर्जन व रेगुलर मॉडल में हैं ये पांच अंतर