Login or Register for best CarDekho experience
Login

सुजुकी जिम्नी 3 डोर का नया हेरिटेज एडिशन ऑस्ट्रेलिया में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास

प्रकाशित: मार्च 03, 2023 06:25 pm । भानुमारुति जिम्नी

जिम्नी के स्पेशल एडिशन में रेड मड फ्लेप और स्पेशल बॉडी स्टीकर जैसे कुछ कॉस्मेटक अपडेट किए गए हैं

  • सुजुकी जिम्नी हेरिटेज एडिशन की केवल 300 यूनिट्स की गई है पेश
  • 1970 से 1990 के बीच इस 4x4 एसयूवी हेरिटेज के प्रतीक के तौर पर पेश किया गया है इसे
  • व्हाइट, ब्लूश ब्लैक पर्ल, जंगल ग्रीन और मीडियम ग्रे जैसे कलर्स की दी गई है चॉइस
  • 7 इंच टचस्क्रीन और फ्रंट पावर विंडोज़ जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें, मगर क्रुज कंट्रोल नहीं है मौजूद
  • केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड मॉडल वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें, जो देता है 102 पीएस की पावर और 130 एनएम का टॉर्क
  • भारत में भी मारुति जिम्नी को जल्द किया जाएगा लॉन्च और इसके भी यहां स्पेशल एडिशन किए जा सकते हैं पेश

सुजुकी ने ऑस्ट्रेलिया में 3 डोर जिम्नी का 'हेरिटेज' एडिशन नाम से एक नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी केवल 300 यूनिट्स ही उतारी है और 1970 से 1990 के बीच 4x4 हेरिटेज के प्रतीक के तौर पर इसे पेश किया गया है।

क्या खास है इस 'हेरिटेज' एडिशन में

3 डोर जिम्नी के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इस हेरिटेज एडिशन में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट दिए गए हैं। इसमें पीछे की तरफ सुजुकी की बैजिंग के साथ रेड मड फ्लैप्स, स्पेशल हेरिटेज बूट मैट, रियर व्हील आर्क के ऊपर 'हेरिटेज' नाम के स्टीकर और 'हेरिटेज' पैक दिए गए हैं।

सुजुकी ने इस 'हेरिटेज' एडिशन को 4 कलर्स: व्हाइट, ब्लूश ब्लैक पर्ल, जंगल ग्रीन और मीडियम ग्रे में पेश किया है।

जिम्नी हेरिटेज एडिशन के इंटीरियर की ​डीटेल्स तो सामने नहीं आई है, मगर माना जा रहा है इसके अंदर भी सुजुकी ने कुछ अलग सी चीजें दी होंगी। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के समान फैब्रिक सीट्स दी गई हैं।

कौनसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें?

जिम्नी के इस रेट्रो इंस्पायर्ड लिमिटेड एडिशन में मॉडर्न कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें रेगुलर मॉडल में दिए गए सात इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ऊपर-नीचे की तरफ एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फ्रंट पावर विंडो और क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। हालांकि, इसमें क्रूज कंट्रोल का फीचर नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें: यह 3-डोर जिम्नी टिश्यू बॉक्स मारुति जिम्नी को बना देगी और कूल, रख सकते हैं छोटा-मोटा सामा

सेफ्टी के लिए इसमें रिवर्स कैमरा, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), और ट्रेक्शन कंट्रोल दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हाई बीम असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, और लेन डिपार्चर वॉर्निंग जैसे ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम फीचर्स भी दिए गए हैं।

पावरट्रेन

जिम्नी हेरिटेज एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 102 पीएस की पावर और 130 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मगर इसमें केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया और इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मौजूद है। जबकि सुजुकी ने स्टैंडर्ड जिम्नी में ऑप्शनल 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया है।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी जिम्नी को देना चाहते हैं मिनी जी-वैगन जैसा लुक तो ये टॉप 5 किट आपका काम कर देगी आसान

भारत में जिम्नी कब होगी लॉन्च

मारुति सुुजुकी भारत में जल्द 5 डोर जिम्नी को लॉन्च करेगी। कंपनी यहां इससे ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठा चुकी है। इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी जा सकती है। ये 3 डोर मॉडल का एक ज्यादा प्रैक्टिकल वर्जन है जिसका व्हीलबेस ज्यादा लंबा है और इसमें पीछे बैठने वाले पैसेंजर को ज्यादा लेगरूम मिलता है। भारत में 5 डोर जिम्नी में 105 पीएस और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस मिलेंगे। जिम्नी के इंडियन मॉडल में 4 व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड दिया जाएगा। हमारा मानना है कि भारत में भी जिम्नी एसयूवी के मार्केट स्पेसिफिक लिमिटेड एडिशंस उतारे जा सकते हैं।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2714 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति जिम्नी

मारुति जिम्नी

पेट्रोल16.94 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत