मारुति सुजुकी जिम्नी को देना चाहते हैं मिनी जी-वैगन जैसा लुक तो ये टॉप 5 किट आपका काम कर देगी आसान
प्रकाशित: फरवरी 01, 2023 05:48 pm । सोनू । मारुति जिम्नी
- 877 Views
- Write a कमेंट
सुजुकी ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चौथी जनरेशन जिम्नी को 2018 में पेश किया था। इसका डिजाइन मर्सिडीज-बेंज की आईकॉनिक एसयूवी जी-क्लास से इंस्पायर्ड था, जो जी-वैगन नाम से भी मशहूर है। बाद में कुछ आफ्टर कंपनियों ने इसके लिए मॉडिफिकेशन किट तैयार कर दी जिससे जिम्नी वास्तव में मिनी जी-वैगन जैसी बन गई।
जिम्नी अब भारत में भी आ चुकी है और यहां इसका 5-डोर वर्जन मिलेगा। हालांकि इसका बॉडी स्ट्रक्चर थ्री-डोर वर्जन जैसा ही है, लेकिन यह पहले से थोड़ी लंबी है। हमारा मानना है कि ये किट जल्द ही यहां भी मारुति जिम्नी के लिए मिल सकती है। अगर आप अपनी मारुति सुजुकी जिम्नी को मॉडिफाई करवाना चाहते हैं तो ये ऑनलाइन उपलब्ध किट आपको पसंद आ सकती है।
फास्ट कार बॉडी किट 2.0
यह बॉडी किट मिडिल ईस्ट और दुबई में उपलब्ध है। इस किट को फास्ट कार सर्विस सेंटर ने तैयार किया है और यह पॉपुलर किट ऑनलाइन उपलब्ध है। इसमें जिम्नी के बंपर, फेंडर, लाइट और दरवाजों पर काम किया जाता है। ये सभी डिजाइन एलिमेंट मर्सिडीज जीप से रिप्लेसमेंट होते हैं जिनमें फेंडर माउंटेड इंडिकेटर, हेडलैंप्स और टेललैंप्स और ग्रिल पर सुजुकी लोगो की जगह मर्सिडीज का थ्री-पॉइंट स्टार मिलता है। इस किट में जिम्नी के लिए मॉडिफाई एग्जॉस्ट भी मिलता है जिसे साइड माउंटेड ट्विन एग्जॉस्ट सेटअप के साथ रिप्लेस किया जाएगा। इसके अन्य किसी मैकेनिकल पार्ट में कोई बदलाव हमने नहीं देखें हैं।
यह जानकारी फिलहाल नहीं मिली है कि इस बॉडी किट पैकेज में मर्सिडीज इंस्पायर्ड इंटीरियर भी शामिल है या नहीं, लेकिन कुछ ग्राहकों की गाड़ी की तस्वीरें ऑनलाइन मिली है जिन्हें देखकर लग रहा है कि इंटीरियर किट भी इसमें शामिल है। केबिन में ब्राइट थीम के साथ प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, मर्सिडीज-स्टाइल टर्बाइन एसी वेंट्स और शायद बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है।
जी-वैगन 4x4 स्क्वायर्ड
दुबई बेस्ड ऑटोमोटिव ब्रांड ने अपनी पहली जिम्नी किट पॉपुलर होने के बाद दूसरी किट तैयार की। इस बार कंपनी ने इसमें पुरानी जी-वैगन ग्रिल, नए डिजाइन के आगे और पीछे वाले बंपर, और एयर स्कूप के साथ ज्यादा दमदार कार्बन फाइबर बोनट दिया गया है।
फास्ट कार दुबई ने इस किट से जिम्नी को मिनी जी-वैगन बनाने की कोशिश की है। इस किट के साथ जिम्नी जी-वैगन 4x4 स्क्वायर्ड वाला फील देती है। इसकी ऑफिशियल डिटेल सीमित है, लेकिन ऑनलाइन जानकारी के अनुसार इस किट में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, हार्डकोर ऑफ-रोडिंग टायर, रूफ माउंटेड लाइट बार और पीछे की तरफ अतिरिक्त स्टेप फ्रेम मिलती है। पहली किट की तरह इसमें भी पैनाअमेरिकन ग्रिल दी गई है जिसमें बंपर के चारों ओर मेटल फ्रेम दी गई है। वे इसे नियोन येलो कलर में पेंट भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: 2030 तक आईसीई मॉडल्स सबसे ज्यादा बिकेंगे और इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड रहेगी सबसे कम: मारुति
एयरोओवर जी62 कनवर्जन किट
इस मिनी जी-वैगन किट को जापान की कंपनी के-फैक्ट्री ने तैयार किया है जिसे एयरोओवर जी62 कनवर्जन किट नाम दिया गया है। इसमें आमतौर पर बंपर, ग्रिल, एलईडी लाइटों, फेंडर और बोनट पर विजुअल अपग्रेड मिलते हैं। इसमें नए 18 इंच व्हील के साथ दोनों तरफ एग्जॉस्ट मोड भी मिलते हैं।
लिटिल जी
जी-क्लास के पिछले जनरेशन मॉडल में कई बदलाव किए गए। अगर आप पुरानी जी-वैगन के फैन है तो ये जिम्नी कनवर्जन किट आपको पसंद आ सकती है, इसे जापान की डेमड कंपनी ने तैयार किया है और इसे लिटिल जी नाम दिया है। इसमें नए बंपर, नए चौड़े फेंडर और पुरानी जी-क्लास ग्रिल मिलती है।
यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी का इलेक्ट्रिक वर्जन 2030 तक होगा लॉन्च
बोनस
इस किट को ब्रेबस ने तैयार किया है और ये मर्सिडीज-एएमजी की ऑफिशियल पार्टनर है। इस किट में वी8 बायटर्बो और ब्रेबस लोगो कार्बन फाइबर फिनिश में मिलेगा। यह कनवर्जन किट केबिन में भी अप्लाई होती है जिसमें ब्रेबस स्टाइल चमकीली लेदर अपहोल्स्ट्री और कई लोगो मिलते हैं। इस कनवर्जन किट में रूफ माउंटेड लाइटबार, एयर स्कूप के साथ बड़ा बोनट, दो साइड एग्जॉस्ट और पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर जैसे फीचर मिलते हैं।
जिम्नी को जी-वैगन बनाने में कितना खर्चा आएगा?
यह सप्लायर और बॉडी किट पर निर्भर है। इसकी लागत 5 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है, और इंस्टॉलेशन चार्ज व एक्सपोर्ट के खर्चे भी अलग से लगेंगे।
आपको इन कनवर्जन किट में से कौनसी ज्यादा पसंद आई? क्या आप नई 5-डोर मारुति जिम्नी में ये किट लगवाना चाहेंगे? हमें कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं।