यह 3-डोर जिम्नी टिश्यू बॉक्स मारुति जिम्नी को बना देगी और कूल, रख सकते हैं छोटा-मोटा सामान
प्रकाशित: मार्च 01, 2023 01:23 pm । स्तुति । मारुति जिम्नी
- 673 Views
- Write a कमेंट
इस टिश्यू बॉक्स को जापान की एक कंपनी ने बनाया है, इसमें छोटे-मोटे सामान रखे जा सकते हैं।
मारुति ने जिम्नी 5-डोर से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठाया था। इस गाड़ी की शेप व डिज़ाइन इसके 3-डोर मॉडल जैसी ही है। जिम्नी कार की डिज़ाइन इसके कई सारे स्केल मॉडल में भी देखी जा सकती है और उनमें से एक यह टिश्यू बॉक्स है जो 3-डोर जिम्नी पर बेस्ड है।
इस मल्टी-पर्पज़ एसेसरी को जापान की एक कंपनी द्वारा तैयार किया गया है। इसका लुक रेगुलर स्केल मॉडल जैसा ही लगता है, लेकिन जब आप इसके रूफ पर लगे छोटे फ्लैप को खोलेंगे तब आप पाएंगे कि यह तो एक वेट टिश्यू बॉक्स है। इसकी रूफ को हटा कर आप इस एसेसरी का इस्तेमाल किसी भी छोटे आइटम या फिर छोटे प्लांट को रखने के लिए कर सकते हैं।
इस प्रोडक्ट की कीमत 5,500 येन (भारतीय करेंसी के अनुसार 3,325 रुपये) है। यह एसेसरी रेगुलर जिम्नी की तरह ही छह कलर ऑप्शंस काइनेट येलो, शिफॉन आइवरी, जंगल ग्रीन, मीडियम ग्रे, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध है।
इसकी फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप्स, साइड प्रोफाइल, व्हील आर्क और अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन रेगुलर जिम्नी से मिलता जुलता है। जब आप इसके बोनट को खोलेंगे तो आपको लगेगा कि यह 3-डोर जिम्नी का ही स्मॉल स्केल मॉडल है।
मारुति जिम्नी के भारतीय वर्जन में 9-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 पीएस/134 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सेटअप स्टैंडर्ड दिया गया है।
5-डोर जिम्नी की कीमत फिलहाल सामने आनी बाकी है। इस ऑफ-रोडर कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। अनुमान है कि भारत में इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में 5-डोर जिम्नी का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से रहेगा।