Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा स्लाविया मॉन्टे कार्लो एडिशन इमेेज गैलरी: इन 10 तस्वीरो के जरिए जानिए इसकी पूरी डीटेल्स के बारे में

प्रकाशित: सितंबर 08, 2024 11:29 am । भानुस्कोडा स्लाविया

हाल ही में स्कोडा स्लाविया के स्पोर्टी वर्जन मॉन्टे कार्लो को लॉन्च किया गया है। स्कोडा स्लाविया मॉन्टे कार्लो एडिशन की कीमत 15.79 लाख रुपये से लेकर 18.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। इस नए स्पेशल एडिशन में काफी सारे ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं। वहीं इसके इंटीरियर को भी नई कलर थीम दी गई है। तस्वीरों के जरिए देखिए कितना खास है स्लाविया का ये मॉन्टे कार्लो एडिशन।

फ्रंट

स्लाविया मॉन्टे कार्लो एडिशन इस सेडान के स्टैंडर्ड मॉडल के टॉप वेरिएंट प्रेस्टीज पर बेस्ड है जिसमें ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। हालांकि, इसमें ग्रिल के चारों ओर क्रोम हाइलाइट्स और फॉग लैंप्स के उपरी हिस्से को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके अलावा बंपर के नीचे वाले आधे हिस्से में दोनों साइड पर ब्लैक इंसर्ट दिए गए हैं।

साइड

साइड प्रोफाइल की बात करें तो नई स्लाविया के मॉन्टे कार्लो एडिशन में ओआरवीएम्स और 16 इंच के अलॉय व्हील्स को ब्लैक ट्रीटमेंट​ दिया गया है। इसके फ्रंट फेंडर्स पर 'मॉन्टे कार्लो' की बैजिंग दी गई है। वहीं विंडो गार्निश को भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है और साथ ही यहां नई ब्लैक बॉडी साइड माउल्डिंग दी गई है। इसके अलावा डोर हैंडल्स पर डार्क क्रोम एसेंट्स और ब्लैक कलर की रूफ दी गई है।

रियर

स्लाविया मॉन्टे कार्लो के बैक पोर्शन में ब्लैक बैजिंग और ब्लैक बूट लिप स्पॉयलर दिया गया है। जहां इसके स्टैंडर्ड मॉडल में रियर बंपर पर क्रोम स्ट्रिप दी गई है तो वहीं उसे इसमें ब्लैक स्ट्रिप ने रिप्लेस किया है। इसके अलावा स्कोडा ने इसमें ब्लैक डिफ्यूजर भी दिया है जिससे इसे एक स्पोर्टी कैरेक्टर मिल रहा है। इसके अलावा इसमें टेललाइट्स को कनेक्ट करती एक ब्लैक स्ट्रिप भी दी गई है।

इंटीरियर,फीचर्स और सेफ्टी

इसके इंटीरियर को पूरी तरह से ब्लैक ट्रीटमेंट दी गई औा इसमें पूरे डैशबोर्ड को एक रेड ट्रिम इंसर्ट कवर कर रही है। इसमें दी गई 8 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले को रेड थीम दी गई है वहीं पैडल को मैटल फिनिशिंग दी गई है।

सीट्स की बात करें तो स्लाविया मॉन्टे कार्लो में रेड इंसंर्ट्स और रेड स्टिचिंग के साथ लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें रेड स्टिचिंग को फ्रंट आर्मरेस्ट और डोर पैड्स पर भी रखा गया है। दोनों फ्रंट और रियर हेडरेस्ट में 'मॉन्टे कार्लो' की एम्बॉसिंग भी दी गई है वहीं डोर पर पर 'मॉन्टे कार्लो' स्कफ प्लेट्स भी दी गई है।

फीचर्स की बात करें तो स्कोडा स्लाविया मॉन्टे कार्लों में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, 8 स्पीकर और एक सबवूफर के साथ 10-इंच टचस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी, एक वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस सेडान के इस स्पेशल एडिशन में 6 एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक हिल-होल्ड असिस्ट और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावरट्रेन ऑप्शंस

स्लाविया मॉन्टे कार्लो एडिशन में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115 पीएस/ 178 एनएम) और 1.5-लीटर इंजन (150 पीएस/250 एनएम) के ऑप्शंस दिए गए हैं। 1 लीटर इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। वहीं 1.5-लीटर इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी ​गियरबॉक्स दिया गया है।

कीमत और मुकाबला

स्कोडा स्लाविया मॉन्टे कार्लो एडिशन की कीमत 15.79 लाख रुपये से लेकर 18.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। मार्केट मेंं इस सेडान का मुकाबला होंडा सिटी,हुंडई वरना,मारुति सियाज और फोक्सवैगन वर्टस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से है।

क्या आपको पसंद आया स्कोडा स्लाविया का ये नया मॉन्टे कार्लो एडिशन? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2025 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिकफेसलिफ्ट
Rs.1.89 - 2.53 करोड़*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत