Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा कुशाक की पहली यूनिट हुई तैयार, इसी महीने होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 07, 2021 06:48 pm । सोनूस्कोडा कुशाक

  • स्कोडा कुशाक की बिक्री जून के आखिर में शुरू होगी।
  • इसमें 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
  • कुशाक में सनरूफ, 10 इंच टचस्क्रीन यूनिट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर मिलेंगे।
  • इसकी प्राइस 9 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

स्कोडा ने कुशाक एसयूवी की पहली यूनिट तैयार कर ली है। कंपनी इस अपकमिंग कार का प्रोडक्शन अपने पुणे स्थित चाकण प्लांट में कर रही है। भारत में इस एसयूवी कार को जून के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा और ग्राहकों को इसकी डिलीवरी जुलाई से मिलना शुरू होगी।

2021 स्कोडा कुशाक तीन वेरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में मिलेगी। बाद में कंपनी इसका स्पोर्टी मोंटे कार्लो एडिशन भी उतारेगी। कुशाक कंपनी की पहली कार होगी जिसे नए मॉड्यूलर एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।

कुशाक एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए जाएंगे। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जाएंगे।

स्कोडा की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कार केवल पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें पोलो, वेंटो और रैपिड वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग 115पीएस (5पीएस ज्यादा) और 175एनएम के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा जिसका पावर आउटपुट 150पीएस/250एनएम होगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी।

भारत में स्कोडा कुशाक की प्राइस 9 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, निसान किक्स, महिंद्रा स्कॉर्पियो और अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन से होगा।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक की पांच खासियतें जो बनाएगी इसे सेगमेंट में सबसे खास

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1079 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

N
n k
Jun 15, 2021, 11:49:42 PM

Sales wouldn’t work as per their assumption if the top end model price marks at 18+ lacs on road as our people are too smart. Everyone knows about their high service charges.

Read Full News

और देखें on स्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल19.76 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत