स्कोडा कुशाक का मॉन्टे कार्लो एडिशन किया जा रहा है तैयार,जानिए कब हो सकता है लॉन्च
प्रकाशित: मार्च 23, 2021 10:31 am । भानु । स्कोडा कुशाक
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
आने वाले कुछ महीनों में स्कोडा कुशाक को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा और हम इस कार पहले ही अच्छी तरह से देख चुके हैं। डिजाइन केे मामले में ये कार पूरी तरह से स्कोडा कारों जैसी ही लगती है। हाल ही में कुशाक से पर्दा उठाते समय स्कोडा ने इस बात की ओर भी इशारा किया कि वो इस कार का मॉन्टे कार्लो एडिशन तैयार कर रही है मगर ये लॉन्च के समय उपलब्ध नहीं रहेगा। इसे कुशाक के स्टैंडर्ड मॉडल को लॉन्च करने के एक साल बाद लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में स्कोडा रैपिड का मॉन्टे कार्लो एडिशन भी उपलब्ध है। रैपिड मॉन्टे कार्लो में ब्लैक एसेंट्स के साथ रेड कलर की पेंट स्कीम दी गई है जिससे ये कार काफी ज्यादा स्पोर्टी लगती है। वहीं इसके इंटीरियर में रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग और नई अपहोल्स्ट्री के साथ ब्लैक कलर की थीम रखी गई है।
यह भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिए डालिए स्कोडा कुशाक के एक्सटीरियर पर एक नजर
यूरोप में कामिक नाम की एसयूवी का भी मॉन्टे कार्लो एडिशन उपलब्ध है। इसमें अलग तरह के कलर ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें रेड कलर काफी पॉपुलर है। इस गाड़ी में बॉडी के हर चारों तरफ मॉन्टे कार्लो की बैजिंग,18 इंच के ड्यूअल टोन अलॉय व्हील्स,ब्लैक कलर के ओआरवीएम,ग्रिल और रूफ रेल्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं।
भारत में भी कुशाक के इस स्पेशल एडिशन में ब्लैक हाईलाइट्स के साथ टॉर्नेडो रेड कलर दिया जा सकता है। इसके इंटीरियर में ना सिर्फ ब्लैक और रेड कलर का ट्रीटमेंट देखने को मिलेगा बल्कि भारतीय ग्राहकों के हिसाब से भी एक दो अलग अलग थीम के ऑप्शंस और कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। कुशाक मॉन्टे कार्लो एडिशन में पावर्ड ड्राइवर सीट,डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,बड़ी पैनोरमिक सनरूफ या ग्लासरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
कुल मिलाकर ये मॉन्टे कार्लो एडिशन रेगुलर कुशाक से दिखने में अलग होगा। रेगुलर मॉडल के मुकाबले कुशाक मॉन्टे कार्लो एडिशन 50,000 रुपये ज्यादा हो सकता है।
यह भी पढ़ें:इन 17 तस्वीरों के जरिए डालिए स्कोडा कुशाक के केबिन पर एक नजर
0 out ऑफ 0 found this helpful