• English
  • Login / Register

तस्वीरों के जरिए डालिए स्कोडा कुशाक के एक्सटीरियर पर एक नजर

संशोधित: मार्च 22, 2021 04:03 pm | स्तुति | स्कोडा कुशाक

  • 222 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा कुशाक के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठ गया है। यह गाड़ी विज़न इन कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलती-जुलती है जिसकी झलक जनवरी 2020 में देखने को मिली थी। यहां हम तस्वीरों के जरिये नज़र डालते हैं स्कोडा कुशाक कार की एक्सटीरियर डिज़ाइन पर:-

फ्रंट 

कुशाक की फ्रंट प्रोफाइल दूसरे स्कोडा मॉडल्स की तरह ही काफी बोल्ड लगती है। फ्रंट पर इसमें स्कोडा की बटरफ्लाई ग्रिल, क्रोम सराउंड के साथ दी गई है। इसके फ्रंट बंपर पर क्लैडिंग मिलती है जो इसकी एंग्युलर डिज़ाइन को हाइलाइट करती है। वहीं, एयर डैम के नीचे की तरफ स्किड प्लेट दी गई है। इसका बोनट फ्लैट होने की बजाए थोड़ा उभरा हुआ है जिसके चलते इस कार का लुक थोड़ा स्पोर्टी लगता है।

विज़न इन कॉन्सेप्ट कार में ग्रिल थोड़ी शाइनी दी गई थी। लेकिन, यह कुशाक के प्रोडक्शन मॉडल में नहीं मिलती है।

स्कोडा ने कुशाक के टॉप मॉडल में क्रिस्टललाइन शेप के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए हैं जो एल-शेप की एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटों के साथ आते हैं। इसमें हैलोजन फॉग लैंप्स को एक अलग लाइटिंग यूनिट के तौर पर इसके नीचे की तरफ पोज़िशन किया गया है।

 

इस गाड़ी के बंपर पर फॉक्स वेंट्स और फ्रंट स्किड प्लेट पर कटआउट्स दिए गए हैं जिसके चलते इसकी डिज़ाइन काफी हद तक स्पोर्टी लगती है।

साइड

कुशाक की साइड प्रोफाइल पर ज्यादा स्टाइलिंग फीचर्स देखने को नहीं मिलते हैं। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी की शेप कन्वेंशनल है। इसमें नीचे की तरफ फ्रंट से लेकर रियर साइड तक क्लैडिंग दी गई है। इसकी शोल्डर लाइन फ्रंट पर दी गई स्कोडा बैजिंग से लेकर टेललैंप तक जाती है। इसके डोर हैंडल को एक ही एक्सिस पर पोज़िशन किया गया है। यदि आपको लगता है कि कुशाक हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से थोड़ी छोटी है तो ऐसे में आप सही हैं। यहां देखें इन तीनों कारों का साइज़ कम्पेरिज़न

स्कोडा कुशाक एसयूवी में सिल्वर रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना और सनरूफ दिए गए हैं।

इसका व्हील आर्क थोड़ा उभरा हुआ है जिसके चलते इसका लुक स्पोर्टी लगता है। राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच के एटलास टू-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसकी डिज़ाइन फाइव-पॉइंट स्टार और जियोमेट्रिक 5-लीफ क्लोवर पैटर्न का मिक्सचर लगती है। फेंडर पर इस गाड़ी में ब्लैक बेस स्कोडा बैजिंग सिल्वर सराउंड के साथ दी गई है। स्कोडा बैजिंग से शुरू होकर दो लाइंस रियर डोर हैंडल से होते हुए टेललैंप्स तक जाती दिखाई पड़ रही है जिसका लुक तलवार की तरह लगता है।

इसके आउटसाइड रियरव्यू मिरर पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, डायनामिक स्टाइलिंग के साथ दिए गए हैं।

रियर

कुशाक की रियर प्रोफाइल बेहद प्रीमियम लगती है, लेकिन इसकी स्टाइलिंग फ्रंट प्रोफाइल की तरह इतनी ज्यादा स्पोर्टी नहीं है। पीछे की तरफ इसमें रियर डिफ्लेक्टर्स दिए गए हैं जिसकी शेप टेललैंप्स की मिरर इमेज लगती है। इसे टेलगेट पर क्रोम इंसर्ट से कनेक्ट किया गया है। कुशाक की रियर बंपर डिज़ाइन बॉडी कलर्ड पैनल्स और क्लैडिंग का मिक्सचर है जिस पर फॉक्स वेंट्स भी मिलते हैं। इसमें सिल्वर स्किड प्लेट पर डिफ्यूज़र डिज़ाइन मिलती है जो इसे स्पोर्टी लुक देती है।

इस एसयूवी में दिए गए एलईडी टेललैंप्स इसके स्कलप्टेड रियर एन्ड का हिस्सा है। पीछे से देखने पर यह फ्रंट एलईडी डीआरएल्स की तरह ही एल-शेप के जैसे दिखाई पड़ते हैं, लेकिन यह साइड तक फैले हुए हैं। इसमें क्रिस्टलाइन शेप मिलती है जो कार को काफी प्रीमियम टच देती है।

सभी मॉडर्न स्कोडा मॉडल्स की तरह कुशाक में भी टेललैंप्स के बीच में स्कोडा नाम लिखा हुआ है। वहीं, कार के बाएं कॉर्नर में नीचे की तरफ मॉडल नेम बैजिंग दी गई है।

स्कोडा कुशाक की बुकिंग जून से शुरू होगी और इसके कुछ दिनों बाद इसे लॉन्च किया जाएगा। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और निसान किक्स से होगा। भारत में इसकी प्राइस 9 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

was this article helpful ?

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
kgln murthy
Mar 21, 2021, 11:07:47 AM

It should have all features like 360 mirror, park assist, etc to be successful

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience