स्कोडा कुशाक एसयूवी से उठा पर्दा, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को देगी टक्कर

प्रकाशित: मार्च 18, 2021 06:54 pm । स्तुतिस्कोडा कुशाक

  • 4.1K Views
  • Write a कमेंट

Skoda Kushaq

  • स्कोडा कुशाक की बुकिंग जून 2021 से शुरू होगी।
  • इसमें दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर (115 पीएस) और 1.5-लीटर इंजन (150 पीएस) दिए जाएंगे।
  • इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, इन दोनों ही इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शनल भी दिया जाएगा।
  • इसमें सनरूफ, 10-इंच इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेन्टीलेटेड सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और छह एयरबैग्स दिए जाएंगे।
  • भारत में इस कार की प्राइस 9 लाख से 15 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

स्कोडा ने अपनी पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कुशाक से पर्दा उठा दिया है। भारत में इस कार को मई 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा।

Skoda Kushaq

स्कोडा कुशाक कार का लुक विज़न इन कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता है जिसे 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था। फ्रंट पर इसमें ग्रिल के पास पतले एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। वहीं, इसके बंपर पर शार्प लाइंस और बॉडी पर ऑल राउंड ग्रे क्लैडिंग दी गई है। इस कार के बेस और मिड वेरिएंट्स में 16-इंच अलॉय व्हील्स लगे हैं, वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 17-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसका केबिन एकदम साफ सुथरा लगता है। इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज फिनिशिंग मिलती है।

इस एसयूवी कार को कंपनी के नए एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह अपकमिंग कार 4.25 मीटर लंबी, 1.61 मीटर ऊंची और 1.76 मीटर चौड़ी है। इसके व्हीलबेस का साइज़ 2.65 मीटर है और ग्राउंड क्लियरेंस 188 मिलीमीटर है। इसमें 385 लीटर से लेकर 1405 लीटर तक की (60:40 फोल्डेबल सीटिंग के साथ) बूट स्पेस मिलता है।

स्कोडा कुशाक एक अच्छी फीचर लोडेड कार है। इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रेन सेंसिंग वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), क्रूज़ कंट्रोल, रियर टाइप-सी यूएसबी पोर्ट, सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (जियो फेंसिंग, कार ट्रैकिंग, सर्विस रिमाइंडर, इंश्योरेंस रिमाइंडर, एंटी थेफ़्ट नोटिकेशन) और एलईडी डीआरएल्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Skoda Kushaq

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (केवल टॉप वेरिएंट्स में), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (स्टैंडर्ड), हिल होल्ड कंट्रोल, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इस 5 सीटर कार में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल (115 पीएस/175 एनएम) और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) दिया जाएगा। इस एसयूवी कार में मिलने वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन स्कोडा कारॉक से लिया गया है। 

इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसमें आइडल ऑटो इंजन स्टार्ट स्टॉप और एक्टिव सिलेंडर शट डाउन टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। इसकी एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी ड्राइविंग बिहेवियर के अनुरूप दोनों सिलेंडर को बेहतर माइलेज के लिए एक्टिवेट और डिएक्टिवेट करती है।  

Skoda Kushaq

यह गाड़ी कुल तीन वेरिएंट्स एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में आएगी। इस कार के किस वेरिएंट के साथ कौनसे इंजन/गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे, यहां देखें- 

वेरिएंट 

1.0-लीटर टर्बो 

1.5-लीटर टर्बो 

एक्टिव 

6-स्पीड मैनुअल 

-

एम्बिशन 

6-स्पीड मैनुअल  / 6-स्पीड ऑटो 

6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक 

स्टाइल 

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटो 

6-स्पीड मैनुअल / 7- स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक 

स्कोडा कुशाक की प्राइस 9 लाख से 15 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।  सेगमेंट में इसका कम्पेरिज़न भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवीज हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा। इसके अलावा इसका मुकाबला मारुति एस-क्रॉस, रेनो डस्टर, निसान किक्स और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी कारों से भी होगा।

यह भी देखें: ये हैं 10 लाख रुपये में आने वाली कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on स्कोडा कुशाक

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience