Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा कायलाक की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट से 2 दिसंबर को उठेगा

प्रकाशित: नवंबर 07, 2024 04:31 pm । सोनूस्कोडा कायलाक

स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, और इसे चार वेरिएंट्स: क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस, और प्रेस्टीज में पेश किया गया है

  • इसकी बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू होगी और इसी दिन इसके सभी वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट जारी होगी।

  • कायलाक में 1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

  • इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट, सिंगल-पैन सनरूफ और 6 एयरबैग दिए गए हैं।

  • अभी केवल बेस वेरिएंट की कीमत की घोषणा हुई है जो 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

स्कोडा कायलाक भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। हालांकि इसके बेस मॉडल को छोड़कर बाकी वेरिएंट की कीमत की घोषणा अभी नहीं हुई है और अब जानकारी मिली है कि इसके सभी वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट से 2 दिसंबर को पर्दा उठेगा। अगर आप नई स्कोडा कायलाक को लेने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए इसमें क्या कुछ खास मिलता है:

केबिन और फीचर

कायलाक का केबिन कुशाक और स्लाविया से मिलता-जुलता है और इसमें इन्हीं की तरह टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पेनल, और डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है।

कायलाक की फीचर लिस्ट में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, और वायरलेस फोन चार्जर शामिल है। इसमें 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और सिंगल-पैन सनरूफ भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक vs स्कोडा कुशाक: एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन कंपेरिजन

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), मल्टी-कोलिशन ब्रेकिंग, और रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इंजन

कायलाक में कुशाक और स्लाविया वाला 1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। कुशाक में ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस भी मिलती है जो कायलाक में नहीं दिया गया है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 14 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, और मारुति ब्रेजा जैसी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार से है। प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी क्रॉसओवर कार से भी है।

यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

Share via

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

G
girish
Nov 7, 2024, 10:16:54 PM

Put light on On automatic versions

U
u k krishna
Nov 7, 2024, 7:37:10 PM

It will be too early to comment. However Fog lamp has not mentioned anywhere.

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत