भारत में 2017 के अंत तक लॉन्च हो सकती है स्कोडा कोडिएक
प्रकाशित: जुलाई 26, 2016 05:25 pm । alshaar
- 17 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा की कोडिएक एसयूवी इन दिनों भारत में भी काफी चर्चा में बनी हुई है। इसकी वजह है कंपनी की भारतीय बाजार में अच्छी पहचान। हाल ही में कंपनी ने इसके प्रोडक्शन वर्जन की तस्वीरें भी जारी की थीं। अब अटकले हैं कि स्कोडा कोडिएक को भारत में साल 2017 के अंत तक उतारा जाएगा। इसकी कीमत 23 लाख से 30 लाख रूपए के बीच होगी। कोडिएक को जर्मनी में 1 सितम्बर 2016 को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
कोडिएक को स्कोडा के विज़न एस कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। यह एक 7-सीटर एसयूवी है। इसकी लम्बाई 4.7 मीटर है। फ्रंट प्रोफाइल से यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध फॉक्सवेगन टिग्वॉन एसयूवी और साइड प्रोफाइल से ऑडी क्यू-7 से मिलती-जुलती नजर आती है। कंपनी का दावा है कि कोडिएक का बूट स्पेस इस सेगमेंट में सबसे बड़ा होगा।
फीचर्स की बात करें तो कोडिएक में स्कोडा सुपर्ब जैसा ही इंफोटेंमेंट, असिस्टेंस और कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। टचस्क्रीन यूनिट सभी मॉडल में स्टैंडर्ड रहेगी। वहीं एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, स्मार्टगेट और मिरर लिंक बेस से ऊपर वाले वेरिएंट में स्टैंडर्ड रहेंगे।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्कोडा कोडिएक में तीन टीएसआई पेट्रोल और दो टीडीआई डीजल इंजन के विकल्प मिलेंगे। सभी वेरिएंट में टू व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड रहेगा। इसके अलावा ऑफ रोडिंग के लिए 4-व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा। कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, जबकि डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।