नवंबर में सिट्रोएन सी3 हैचबैक पर पाएं 30,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स
प्रकाशित: नवंबर 22, 2022 10:37 am । सोनू । सिट्रोएन सी3
- 245 व्यूज़
- Write a कमेंट
सी3 पर एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बेनेफिट के अलावा कंपनी दो साल का मेंटेनेंस पैकेज भी फ्री में दे रही है।
- सिट्रोएन सी3 दो वेरिएंट्सः लाइव और फील में उपलब्ध है।
- इस पर नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- सिट्रोएन इस कार के साथ दो साल का फ्री मेंटेनेंस पैकेज भी दे रही है।
- सिट्रोएन सी3 की प्राइस 5.88 लाख रुपये से 8.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
नवंबर में जहां दूसरी कंपनियां अपने कई मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है, वहीं सिट्रोएन ने केवल सी3 कार पर ऑफर्स पेश किया है। हाल ही में लॉन्च हुई फेसलिफ्ट सी5 एयरक्रॉस पर कंपनी कोई छूट नहीं दे रही है। यहां देखिए इस महीने इस हैचबैक कार पर कितनी बचत की जा सकती हैः
ऑफर्स |
राशि |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 लाख रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 लाख रुपये |
दो साल का मेंटेनेंस पैकेज |
10,000 लाख रुपये |
कुल बचत |
30,000 लाख रुपये |
- इस पर 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट/सरकारी कमर्चारी डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।
- ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और सरकारी बोनस में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
- इस पर दो साल का फ्री मेंटेनेंस पैकेज भी दिया गया है।
सिट्रोएन की इस हैचबैक कार में दो इंजन ऑप्शनः 1.2 लीटर पेट्रोल (82पीएस और 115एनएम), 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (110पीएस और 190एनएम), 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ की चॉइस मिलती है।
वर्तमान में सिट्रोएन सी3 के इलेक्ट्रिक वर्जन सी3 ईवी पर काम कर रही है। इसमें 50केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 350 किलोमीटर हो सकती है। हाल ही सी3 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इसका नया टॉप मॉडल हो सकता है।
यह भी पढ़ें: न्यू टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से उठा पर्दा, हाइब्रिड पावरट्रेन से हुई लैस
सिट्रोएन सी3 कार दो वेरिएंट्सः लाइव और फील में उपलब्ध है। इनकी प्राइस क्रमशः 5.88 लाख रुपये और 8.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इसका कंपेरिजन मारुति वैगनआर, सेलेरियो और टाटा टियागो से है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह ऑफर्स आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में हम आपको डिस्काउंट ऑफर्स की सही जानकारी के लिए सिट्रोएन डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।
यह भी देखेंः सट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस
- Renew Citroen C3 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful