• English
  • Login / Register

न्यू टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से उठा पर्दा, हाइब्रिड पावरट्रेन से हुई लैस

प्रकाशित: नवंबर 21, 2022 03:44 pm । भानुटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 519 Views
  • Write a कमेंट

भारत में इनोवा हाइक्रॉस को 2023 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी प्राइस 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

Toyota Innova Hycross

  • मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड फ्रंट व्हील ड्राइव कार है इनोवा हाईक्रॉस
  • एलईडी लाइटिंग, ट्रपेजॉडियल ग्रिल और 'हाई​ब्रिड' बैजिंग इसकी एक्सटीरियर हाईलाइट्स में है शामिल
  • दो केबिन थीम के ऑप्शन दिए गए हैं इसमें और 6 एवं 7 सीटर लेआउट में किया गया है इसे पेश
  • पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट्स के नए फीचर्स भी दिए गए हैं इस कार में 
  •  2 लीटर नॉन और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के दिए गए हैं ऑप्शंस, मगर डीजल इंजन नहीं दिया गया है इसमें 

टोयोटा की पॉपुलर एमपीवी इनोवा को एक बड़ा मेकओवर दिया गया है और इंडोनेशिया में ये कार 'इनोवा हाईक्रॉस' नाम से पेश की गई है। भारत में इसका डेब्यू जल्द होगा और कुछ डीलरशिप्स पर इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है।

मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है इसे 

थर्ड जनरेशन इनोवा कार को तैयार करने के लिए टोयोटा ने एक अलग अप्रोच रखी है। कंपनी ने इसे लैडर ऑन फ्रेम चेसिस पर ना तैयार करते हुए मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है और अब ये एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार बन चुकी है जो पहले रियर व्हील ड्राइव सेटअप में आया करती थी। 

साइज

इनोवा क्रिस्टा 

इनोवा हाईक्रॉस

लंबाई

4,735 मिलीमीटर

4,755 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,830 मिलीमीटर

1,850 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,795 मिलीमीटर

1,795 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,750 मिलीमीटर

2,850 मिलीमीटर

Toyota Innova Hycross grille

इनोवा क्रिस्टा के कंपेरिजन में इनोवा हाईक्रॉस 20 मिलीमीटर लंबी और चौड़ी है, मगर ऊंचाई दोनों की ही समान है। इसके व्हीलबेस साइज 100 मिलीमीटर ज्यादा हो गया है। 

लुक्स भी हाइब्रिड कारों जैसे 

टोयोटा ने नई हाईक्रॉस कार को एसयूवी जैसा डिजाइन देने की कोशिश की है जो इसके फ्रंट प्रोफाइल में झलकता भी है। इसमें शार्प एलईडी हेडलाइट्स और ट्रपेजॉडियल शेप की ​ग्रिल दी गई है। इसके नीचे दो स्लीक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और कॉर्नर पर फॉगलैंप्स दिए गए हैं। 

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इनोवा हाईक्रॉस में शार्प क्रीज लाइन और 18 इंच के अलॉय व्हील्स को लगाने के लिए राउंडेड व्हील आर्क दिया गया है। बैक पोर्शन की बात करें तो यहां एलईडी टेललाइट्स और 'हाइब्रिड' नाम की बैजिंग दी गई है। 

यह भी पढ़ें: टोयोटा अर्बन क्रूजर की बिक्री हुई बंद, प्रोडक्शन पर पहले ही लग चुकी है रोक

इंटीरियर और फीचर्स 

Toyota Innova Hycross cabin
Toyota Innova Hycross cabin

टोयोटा ने नई ​हाईक्रॉस में ऑल ब्लैक और टैन ब्राउन इंटीरियर थीम ऑप्शन रखे हैं, जहां इसमें क्विलटेड अपहोल्स्ट्री दी गई है। पहले की तरह इस कार में 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शन रखे गए हैं।

नई इनोवा हाईक्रॉस में नए फीचर्स के तौर पर इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा बड़ी 10 इंच ​की डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ दी है।

इसके अलावा इस कार में बेहतर सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है जिसके तहत फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सात एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज और एक रिवर्सिंग कैमरा का फीचर भी दिया गया है। 

हाइब्रिड पावरट्रेन 

Toyota Innova Hycross hybrid badge

नई इनोवा हाईक्रॉस में 2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए एक बैट्री पैक दिया गया है। इस हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ई सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इस एमपीवी के बेस वेरिएंट में इसी पेट्रोल इंजन का नॉन हाइ​ब्रिड वर्जन दिया गया है।

भारत में कब होगी लॉन्च और क्या हो सकती है कीमत 

टोयोटा नई हाईक्रॉस कार को भारत में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरूआती कीमत 20 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। ये नई एमपीवी कार यहां किया कैरेंस और महिंद्रा मराजो का एक प्रीमियम विकल्प बनेगी और ये किया कार्निवल से एक अफोर्डेबल ऑप्शन भी साबित होगी। नई हाईक्रॉस कार के साथ इनोवा क्रिस्टा भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
satish chavan
Nov 22, 2022, 1:35:08 PM

Is there no auto transmission in hycross?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience