Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेनो ट्राइबर Vs मारुति स्विफ्ट Vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस Vs इग्निस: एएमटी वेरिएंट प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: मई 30, 2020 11:36 am । सोनूरेनॉल्ट ट्राइबर

रेनो ने हाल ही में अपनी क्रॉसओवर एमपीवी ट्राइबर का एएमटी वर्जन लॉन्च किया है। यह मैनुअल वेरिएंट से 40,000 रुपये महंगी है। ट्राइबर एएमटी तीन वेरिएंट आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में उपलब्ध है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट, इग्निस और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। यहां हमने इन चारों कारों का कपंरेजिन किया है। तो कौनसी कार होगी वैल्यू-फोर मनी, जानेंगे यहांः-

रेनो ट्राइबर

मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

मारुति इग्निस

इंजन

1.0-लीटर, 3-सिलेंडर

1.2-लीटर, 4-सिलेंडर

1.2-लीटर, 3-सिलेंडर

1.2-लीटर, 4-सिलेंडर

पावर

72 पीएस

83 पीएस

83 पीएस

83 पीएस

टॉर्क

96 एनएम

113 एनएम

113 एनएम

113 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/एएमटी

5-स्पीड एमटी/एएमटी

5-स्पीड एमटी/एएमटी

5-स्पीड एमटी/एएमटी

रेनो ट्राइबर

मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

मारुति इग्निस

आरएक्सएल 6.18 लाख रुपये

-

-

डेल्टा: 6.14 लाख रुपये

आरएक्सटी 6.68 लाख रुपये

वीएक्सआई: 6.66 लाख रुपये

मेग्ना: 6.45 लाख रुपये

जेटा: 6.37 लाख रुपये

आरएक्सजेड: 7.22 लाख रुपये

जेडएक्सआई: 7.25 लाख रुपये

स्पोर्ट्ज: 7.06 लाख रुपये

अल्फा: 7.20 लाख रुपये

-

-

एस्टा: 7.70 लाख रुपये

-

-

जेडएक्सआई+: 8.02 लाख रुपये

-

-

  • यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि हमने सिर्फ इनके एमएटी वेरिएंट का कंपेरिजन किया है, इसलिए हमने केवल इनके एएमटी वेरिएंट और उनकी प्राइस का ही यहां जिक्र किया है।
  • इन चारों कारों में रेनो ट्राइबर में सबसे कम क्षमता वाला इंजन दिया गया है और इसका पावर आउटपुट भी सबसे कम है। बाकी कारों की इंजन क्षमता और पावर आउटपुट एक समान है।
  • चारों गाड़ियों में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं 5-स्पीड एएमटी को ऑप्शनल रखा गया है।

  • यहां इग्निस एएमटी सबसे अफोर्डेबल कार है, लेकिन इनकी प्राइस में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। इग्निस और ट्राइबर के शुरूआती और टॉप वेरिएंट की प्राइस लगभग एक जैसी है।
  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और स्विफ्ट के शुरूआती वेरिएंट की काफी करीब है, लेकिन ऊपर वाले वेरिएंट की कीमत में ज्यादा अंतर है।

  • मारुति स्विफ्ट के एक वेरिएंट से दूसरे वेरिएंट की प्राइस में ज्यादा अंतर है।
  • यहां ट्राइबर एकमात्र कार है जिसमें सात पैसेंजर बैठ सकते हैं, जबकि बाकी कारों में पांच पैसेंजर के बैठने जितना स्पेस है। कार्गो स्पेस के लिए रेनो ट्राइबर की सीटों को फोल्ड किया जा सकता है।

  • ट्राइबर के मुकाबले में मौजूद कारों में फॉग लैंप, स्टीयरिंग इंटीग्रेटेड कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। ट्राइबर में कूल्ड ग्लोव बॉक्स, ऑल रो एसी वेंट और रियर रो में अलग से एवेपरोटर कोइल दी गई है।

  • यहां ट्राइबर इकलौती कार है जिसमें चार एयरबैग दिए गए हैं, जबकि बाकी हैचबैक कारों में दो एयरबैग दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3813 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट ट्राइबर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

पेट्रोल18 किमी/लीटर
सीएनजी27 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत