• English
  • Login / Register

रेनो क्विड का 2022 मॉडल भारत में लॉन्च, 4.5 लाख रुपये हुई शुरूआती कीमत

प्रकाशित: मार्च 14, 2022 07:10 pm । भानुरेनॉल्ट क्विड

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

मार्केट में कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए रेनो क्विड को इस साल के लिए माइल्ड एनुअल अपडेट दे दिया गया है। कंपनी ने एक नया वेरिएंट आरएक्सएल (ओ) शामिल कर इसके मॉडल लाइनअप को भी बदल दिया है।

नई रेनो क्विड की वेरिएंट वाइज अपडेटेड प्राइसिंग इस प्रकार से है:

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

आरएक्सई

4.25 लाख रुपये

उपलब्ध नहीं

-

आरएक्सएल 0.8

4.58 लाख रुपये

4.5 लाख रुपये

8,000

आरएक्सएल 1.0

4.69 लाख रुपये

4.6 लाख रुपये

9,000

आरएक्सएल (ऑप्शनल) 0.8

उपलब्ध नहीं

4.74 लाख रुपये

-

आरएक्सएल (ऑप्शनल) 1.0

उपलब्ध नहीं

4.84 लाख रुपये

-

आरएक्सटी 0.8

4.88 लाख रुपये

उपलब्ध नहीं

-

आरएक्सएल 1.0 एएमटी

5.09 लाख रुपये

उपलब्ध नहीं

-

आरएक्सटी 1.0

5.1 लाख रुपये

5.19 लाख रुपये

9,000

क्लाइंबर

5.31 लाख रुपये

5.42 लाख रुपये

11,000

आरएक्सटी 1.0 एएमटी

5.5 लाख रुपये

5.61 लाख रुपये

6,000

क्लाइंबर एएमटी

5.71 लाख रुपये

5.84 लाख रुपये

13,000

सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

मॉडल लाइनअप को अपडेट करने के साथ अब कंपनी ने इसमें से कुछ वेरिएंट्स को हटा भी दिया है जिसमें आरएक्सई,आरएक्सटी 0.8 और आरएक्सएल एएमटी शामिल है। वहीं नया आरएक्सएल अब इसका नया बेस वेरिएंट कहलाएगा जिससे इस कार की कीमत में भी 25000 रुपये का इजाफा हो गया है। हालांकि आरएक्सएल वेरिएंट्स में पहले से कम फीचर्स ऑफर किए जाएंगे तो वो इस लिहाज से ज्यादा अफोर्डेबल भी हो गए हैं। रेनो क्विड के आरएक्सटी और क्लाइंबर वेरिएंट्स की प्राइस 13,000 रुपये तक बढ़ गई है। रेनो क्विड में पहले की तरह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 0.8 लीटर और 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन की चॉइस के साथ 1 लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस ही मिलेगी। 

2022 Kwid Climber

आरएक्सएल वेरिएंट के मुकाबले इस कार के नए वेरिएंट आरएक्सएल ऑप्शनल में फ्रंट पावर विंडो, एलईडी टेललाइट्स, व्हील कवर, एक रियर पार्सल शेल्फ, और ब्लूटूथ और दो-स्पीकर के साथ एक ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 2022 रेनो क्विड में प्री टेंशनर के साथ ड्राइवर सीटबेल्ट और लोड लिमिटर समेत ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स,एबीएस एवं ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। 

2022 रेनो क्विड के क्लाइंबर एडिशन को भी अपडेट दिया गया है। अब इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में ऑरेन्ज की जगह व्हाइट एसेंट्स और नए ड्युअल टोन फ्लेक्स व्हील्स नजर आएंगे। क्लाइंबर में ब्लैक रूफ के साथ आईसी कूल व्हाइट समेत नया मेटल मस्टर्ड येलो और ब्लैक रूफ का कलर कॉम्बिनेशन भी मिलेगा। इसके अलावा क्विड क्लाइंबर 2022 मॉडल में मूनलाइट सिल्वर और जंस्कार ब्लू मोनोटोन कलर की चॉइस भी मिलेगी। पहले की तरह नई रेनो क्विड का मुकाबला एस प्रेसो, डैटसन रेडी गो के साथ साथ अपकमिंग न्यू जनरेशन मारुति ऑल्टो से भी रहेगा।

was this article helpful ?

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience