• English
  • Login / Register

रेनो क्विड आरएक्सएल (ऑप्शनल) वेरिएंट एनालिसिस: क्या बेस वेरिएंट से अपग्रेड कर लिया जा सकते है इसे? जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 30, 2022 02:41 pm । भानुरेनॉल्ट क्विड

  • 3.7K Views
  • Write a कमेंट

रेनो क्विड 2022 मॉडल के वेरिएंट लाइनअप में नया आरएक्सएल (ऑप्शनल) सेकंड बेस वेरिएंट के तौर पर पोजिशन किया गया है। इसमें 0.8 लीटर और 1 लीटर इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। नए बेस वेरिएंट आरएक्सएल के कंपेरिजन में इसकी प्राइस 25,000 रुपये ज्यादा है। तो क्या बेस वेरिएंट को स्किप पर इस सेकंड बेस वेरिएंट को लेना है एक वैल्यु फॉर मनी डील, ये जानेंगे आप आगे:

वेरिएंट

0.8-लीटर मैनुअल

1-लीटर मैनुअल

1-लीटर एएमटी

आरएक्सएल (ओ)

4.74 लाख रुपये

4.84 लाख रुपये

आरएक्सटी

5.19 लाख रुपये

5.61 लाख रुपये

कीमत में अंतर

35,000

रेनो क्विड आरएक्सएल (ऑप्शनल) 0.8 लीटर/1 लीटर वेरिएंट की खूबियां 

बेस वेरिएंट आरएक्सएल से 25000 रुपये ज्यादा कीमत के बदले आपको इस वेरिएंट में आकर्षक डिजाइन के साथ टेललाइट्स एलईडी लाइट गाइड्स और फुल व्हील कवर्स मिल जाएंगे। इसके 1 लीटर वेरिएंट में बॉडी डेकेल्स भी दिए गए हैं। इस वेरिएंट में फ्रंट पावर विंडो, फ्रंट वाइपर के लिए इंटरमिटेंट और ऑटो फंक्शन, मैनुअल एसी और 2-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यदि आपके पास अच्छा खासा बजट है तो हम आपको आरएक्सएल या आरएक्सएल (ऑप्शनल) वेरिएंट को स्किप करने की सलाह देंगे। इन वेरिएंट्स के केबिन को कोई बड़ा अपग्रेड नहीं दिया गया है। इसके 1 लीटर वेरिएंट में 2 टोन फेब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ व्हाइट स्टिचिंग का फीचर दिया गया है। 

रेनो क्विड आरएक्सएल (ऑप्शनल) की फीचर लिस्ट इस प्रकार से है:

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • एलईडी लाइट गाइड के साथ टेललाइट्स

  • फुल व्हील कवर

  • डीकल ऑन डोर (केवल 1-लीटर)

  • व्हाइट स्टिचिंग के साथ टू-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (केवल 1-लीटर)

  • रियर पार्सल शेल्फ 

  • फ्रंट पावर विंडो

  • 4-स्पीड एसी

  • इंटरमिटेंट एंड ऑटो फंक्शन के साथ फ्रंट वायपर

  • ब्लूटूथ, औक्स, और यूएसबी

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • ईबीडी

  • रियर पार्किंग सेंसर

अन्य फीचर्स

  • फ्रंट ग्रिल में क्रोम स्ट्रिप (केवल 1-लीटर)

  • एलईडी डीआरएल

  • मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (एम्बर बैकलाइट)

  • मैनुअल एसी

  • फोल्डेबल रियर सीटें

  • 2 स्पीकर 

  • प्रीटेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ ड्राइवर सीटबेल्ट

आरएक्सटी वेरिएंट पर अपग्रेड कर मिलने वाले फीचर्स

  • ओआरवीएम के लिए व्हाइट फिनिश

  • ब्लैक-आउट बी-पिलर

  • ब्लैक और रेड अपहोल्स्ट्री

  • एसी वेंट्स, एसी कंट्रोल और स्टीयरिंग व्हील

  • गियर नॉब के लिए ब्लैक फिनिश

  • रियर पावर विंडो

  • पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • 8-इंच टचस्क्रीन

  • एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • गाइडलाइंस के साथरिवर्सिंग कैमरा 

           

रेनो क्विड आरएक्सएल (ऑप्शनल) 0.8 लीटर/1 लीटर वेरिएंट की कमियां

यदि आपके पास बजट की कमी है तो हम रेनो क्विड आरएक्सएल (ऑप्शनल) वेरिएंट लेने की सलाह देंगे। हालांकि इसमें कुछ ऐसे फीचर्स की कमी है जो रोजाना की कार ड्राइविंग एक्सपीरियंस को आसान बना सकते हैं। यदि आप इससे एक उपर वाला वेरिएंट आरएक्सटी चुनते हैं तो उसमें आपको केवल एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस के साथ 1 लीटर इंजन का ऑप्शन मिलेगा। थोड़ी ज्यादा कीमत के बदले आरएक्सटी में रियर पावर विंडो और टचस्क्रीन सिस्टम का फीचर एडवांटेज भी आपको मिल जाएगा।  

वेरिएंट

निष्कर्ष

आरएक्सल

बेहतर बेसिक फीचर्स के लिए इस वेरिएंट को स्किप कर आरएक्सएल (ऑप्शनल)को चुनें।

आरएक्सएल (ऑप्शनल)

टाइट बजट वालों के लिए साबित हो सकता है राइट चॉइस।

आरएक्सटी

ये है सबसे वैल्यु फॉर मनी वेरिएंट और हमारी खास पसंद।

क्लाइंबर

केवल एसयूवी जैसे लुक्स के लिए थोड़े ज्यादा पैसे खर्च कर चुन सकते हैं ये वेरिएंट।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on रेनॉल्ट क्विड

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience