• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    रेनो क्विड 1.0-लीटर आरएक्सएल लॉन्च, कीमत 4.16 लाख रुपये

    संशोधित: जुलाई 06, 2020 07:26 pm | स्तुति

    3.5K Views
    • Write a कमेंट
    • क्विड 1.0-लीटर की प्राइस अब 4.16 लाख रुपए से शुरू होती है।
    • रेनो ने आरएक्सटी और क्लाइंबर वेरिएंट्स को बंद कर दिया है।
    • क्विड के सभी वेरिएंट्स की कीमतें 6000 रुपए बढ़ गई हैं।
    • टॉप वेरिएंट आरएक्सटी 0.8-लीटर वेरिएंट के मुकाबले नया आरएक्सएल 1.0-लीटर वेरिएंट 8000 रुपए सस्ता है।
    • इसका मुकाबला मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और ऑल्टो से है। 

    Renault Kwid

    रेनो (Renault) ने क्विड 1.0-लीटर (Kwid 1.0 Litre) का नया बेस वेरिएंट आरएक्सएल लॉन्च किया है। कंपनी ने इस वेरिएंट को मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) दोनों ऑप्शंस के साथ पेश किया है। इनकी प्राइस क्रमशः 4.16 लाख रुपए और 4.48 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसी के साथ रेनो ने क्विड के वेरिएंट लाइनअप और प्राइस में भी कई बदलाव किए हैं। यहां देखें इस हैचबैक की नई प्राइस लिस्ट:-

    वेरिएंट 

    पुरानी कीमत 

    नई कीमत 

    अंतर 

    रेनो क्विड 0.8 लीटर

         

    स्टैंडर्ड 

    2.92 लाख रुपए 

    2.94 लाख रुपए 

    +2,000 रुपए 

    आरएक्सई

    3.62 लाख रुपए 

    3.64  लाख रुपए 

    +2,000  रुपए 

    आरएक्सएल

    3.92 लाख रुपए 

    3.94 लाख रुपए 

    +2,000 रुपए 

    आरएक्सटी 

    4.22  लाख रुपए 

    4.24 लाख रुपए 

    +2,000  रुपए 

    रेनो क्विड 1.0 लीटर

         

    आरएक्सएल (नया)

    ---

    4.16  लाख रुपए 

    --

    आरएक्सएल एएमटी (नया)

    -----

    4.48  लाख रुपए 

    --

    आरएक्सटी 

    4.42 लाख रुपए 

    बंद हो चुकी

    --

    आरएक्सटी (ओ)

    4.50 लाख रुपए 

    4.54 लाख रुपए 

    +4,000 रुपए

    आरएक्सटी एएमटी 

    4.72  लाख रुपए 

    बंद हो चुकी

    --

    आरएक्सटी (ओ) एएमटी

    4.80 लाख रुपए 

    4.86 लाख रुपए 

    +6,000 रुपए 

    क्लाइंबर 

    4.63 लाख रुपए 

    बंद हो चुकी

    --

    क्लाइंबर (ओ)

    4.71 लाख रुपए 

    4.75 लाख रुपए  

    +4,000 रुपए 

    क्लाइंबर एएमटी 

    4.93 लाख रुपए 

    बंद हो चुकी  

    --

    क्लाइंबर (ओ) एएमटी

    5.01 लाख रुपए 

    5.07 लाख रुपए 

    +6,000 रुपए 

    कंपनी ने क्विड के चार वेरिएंट्स आरएक्सटी, आरएक्सटी एएमटी, क्लाइंबर और क्लाइंबर एएमटी को बंद कर दिया है। अब इन्हें केवल ऑप्शनल पैक के साथ ही पेश किया जाएगा। रेनो ने क्विड के सभी वेरिएंट में 6000 रुपए की बढ़ोतरी भी कर दी है। जहां पहले 0.8-लीटर इंजन के मुकाबले 1.0-लीटर इंजन 20,000 रुपए महंगा था, अब टॉप वेरिएंट आरएक्सटी 0.8-लीटर की तुलना में 1.0-लीटर क्विड का नया बेस वेरिएंट आरएक्सएल 8000 रुपए सस्ता हो गया है। 

    यह भी पढ़ें : ये हैं जून 2020 की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारें

    वर्तमान में क्विड में बीएस6 नॉर्म्स से लैस 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। गाड़ी के 0.8-लीटर इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। वहीं, 1.0-लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शंस मिलते हैं। क्विड के 0.8-लीटर इंजन का आउटपुट फिगर 54 पीएस और 72 एनएम है। जबकि, 1.0-लीटर इंजन 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।    

    Renault Kwid cabin

    क्विड के नए आरएक्सएल वेरिएंट की फीचर लिस्ट में कीलैस एंट्री, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ), फ्रंट पावर विन्डोज़ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिहाज से इसमें रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी और ड्राइवर साइड एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।  

    Renault Kwid rear

    सेगमेंट में क्विड का मुकाबला मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, ऑल्टो और डैटसन रेडी-गो से है। इन कारों की प्राइस क्रमशः 3.70 लाख रुपए से 5.13 लाख रुपए, 2.94 लाख रुपए से 4.36 लाख रुपए और 2.83 लाख रुपए से 4.77 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

    यह भी पढ़ें : इस जुलाई रेनो की कार खरीदें और करें 70,000 रुपये तक की बचत

    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on रेनॉल्ट क्विड

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है