• English
  • Login / Register

इस जुलाई रेनो की कार खरीदें और करें 70,000 रुपये तक की बचत

संशोधित: जुलाई 03, 2020 01:56 pm | भानु | रेनॉल्ट डस्टर

  • 4.4K Views
  • Write a कमेंट

Renault Duster, Kwid And Triber

  • डस्टर एसयूवी पर मिल रही है सबसे ज्यादा 70,000 रुपये तक की छूट
  • क्विड की खरीद पर करें 35,000 रुपये तक की बचत
  • ट्राइबर पर मिल रहे हैं 30,000 रुपये तक के ऑफर्स

पिछले कुछ महीनों से देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण कारों की गिरती सेल्स भारतीय ऑटोमोबाइल जगत के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी। रेनो समेत सभी ब्रांड्स अब एक बार फिर से बाजार में सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में कारों की सेल्स को फिर से बढ़ाने के लिए विभिन्न कंपनियां आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। जुलाई 31 तक रेनो अपने कुछ मॉडल्स पर अलग अलग ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिनके बारे में हम जानेंगे आगे:

रेनो ट्राइबर

Renault Triber

ऑफर 

कीमत 

कैश डिस्काउंट 

-

एक्सचेंज बोनस 

20,000 रुपये 

लॉयल्टी बोनस 

10,000 या 5,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल डिस्काउंट 

7,000 या 4,000 रुपये 

कुल लाभ 

30,000 रुपये तक 

  •  रेनो ने अपनी ट्राइबर एमपीवी (Triber MPV) पर चुनिंदा कर्मचारियों के लिए 7000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट रखा है। वहीं, रूरल कस्मटर्स जैसे किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों को कंपनी की ओर से 4,000 रुपये की स्पेशल छूट दी जा रही है।
  • अगर आप रेनो के पुराने ग्राहक हैं और अब ट्राइबर लेने की सोच रहे हैं तो आपको लॉयल्टी बोनस के रूप में अतिरिक्त 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी दिया जाएगा। वहीं एएमटी वेरिएंट के लिए 10,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस की पेशकश भी की जा रही है। 
  • ट्राइबर पर 8.25 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर से 36 महीनों की अवधि के लिए 4.5 लाख रुपये का लोन भी दिया जा रहा है। ब्याज दर लोन अमाउंट और समयसीमा के आधार पर भिन्न हो सकती है। कंपनी की ओर से 3 महीने के ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम की पेशकश भी की जा रही है। इसके तहत अधिकतम लोन अमाउंट 4.5 लाख रुपये और अधिकतम समयसीमा 36 महीने तय की गई है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन अमाउंट और अतिरिक्त कार्यकाल के लिए मान्य नहीं है।
  • उन राज्यों के खरीदारों को कंपनी 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दे रही है जहां रेनो फाइनेंस सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  • बता दें कि एएमटी वेरिएंट पर 10,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस को छोड़कर बाकि सभी ऑफर्स ट्राइबर के मैनुअल वेरिएंट पर ही लागू होंगे। 
  • लेटेस्ट कार डील और डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: रेनो काइगर का इंटीरियर ट्राइबर से कितना होगा अलग, जानिए यहां
 

रेनो क्विड

Renault Kwid 

ऑफर 

कीमत 

कैश डिस्काउंट 

10,000 रुपये 

एक्सचेंज बोनस 

  15, 000 रुपये 

लॉयल्टी बोनस 

10,000 या  5,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल डिस्काउंट 

7,000 या 4,000 रुपये 

कुल लाभ 

35,000 रुपये तक 

  • अगर आप रेनो के पुराने ग्राहक हैं और अब क्विड लेने की सोच रहे हैं तो आपको लॉयल्टी बोनस के रूप में अतिरिक्त 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी दिया जाएगा। बता दें कि 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस केवल बेस वेरिएंट एसटीडी और बेस मॉडल से एक उपर आरएक्सी 0.8 वेरिएंट्सपर ही लागू है। 
  • क्विड हैचबैक खरीदने रखने वाले ग्राहकों के लिए 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 7000 रुपये का रूरल डिस्काउंट रखा गया है। इस ऑफर का लाभ केवल चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारी ही उठा सकेंगे। इसके अलावा यह ऑफर रूरल कस्मटर्स जैसे किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए भी मान्य है।
  • मई महीने की तरह ही जून माह में भी क्विड खरीदने पर ग्राहकों को 8.25 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर से 36 महीनों की अवधि के लिए 3 लाख रुपये का फाइनेंस दिया जाएगा। ब्याज दर लोन अमाउंट और कार्यकाल की अवधि के आधार पर भिन्न हो सकता है। कंपनी की ओर से 3 महीने के 'ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम' की भी पेशकश की जा रही है। इसके तहत अधिकतम लोन अमाउंट 3 लाख रुपये और अधिकतम समयसीमा 36 महीने तय की गई है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन अमाउंट और कार्यकाल पर मान्य नहीं है।
  • उन राज्यों के खरीदारों को कंपनी 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दे रही है जहां रेनो फाइनेंस सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  • उपर बताए गए सभी ऑफर्स इस हैचबैक के चुनिंदा वेरिएंट्स पर ही मान्य हैं। 

रेनो डस्टर

Renault Duster 

ऑफर 

कीमत 

कैश डिस्काउंट 

25,000 रुपये 

एक्सचेंज बोनस 

25, 000 रुपये 

लॉयल्टी बोनस 

20,000 या  10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल डिस्काउंट 

20,000 या  10,000 रुपये  

कुल लाभ 

70,000 रुपये तक 

  • डस्टर के आरएक्सएस वेरिएंट पर 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
  • अगर आप रेनो के पुराने ग्राहक हैं और अब डस्टर लेने की सोच रहे हैं तो आपको लॉयल्टी बोनस के रूप में अतिरिक्त 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
  • रेनो ने अपनी डस्टर एसयूवी पर चुनिंदा कर्मचारियों के लिए 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट रखा है। वहीं, कंपनी की ओर से ग्रामीण कस्मटर्स जैसे किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों को 10,000 रुपये का स्पेशल ऑफर भी दिया जा रहा है।
  • डस्टर खरीदने वाले ग्राहकों को 8.25 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर से 36 महीनों के लिए 7.5 लाख रुपये का फाइनेंस भी दिया जा रहा है। ब्याज दर लोन अमाउंट और कार्यकाल के आधार पर भिन्न हो सकती है। कंपनी की ओर से इस कार पर 3 महीने के ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम की पेशकश भी की जा रही है। इसके तहत अधिकतम लोन अमाउंट 7.5 लाख रुपये और अधिकतम समयसीमा 36 महीने तय की गई है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन अमाउंट और अतिरिक्त कार्यकाल के लिए मान्य नहीं है।
  • उन राज्यों के खरीदारों को कंपनी 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दे रही है जहां रेनो फाइनेंस सुविधा उपलब्ध नहीं है।
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट डस्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience