• English
  • Login / Register

2023 टाटा नेक्सन एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 14, 2023 01:13 pm । सोनूटाटा नेक्सन

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

नई नेक्सन कार चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस में उपलब्ध है

Tata Nexon Facelift Launched

2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 8.10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। नेक्सन कार के डिजाइन, फीचर और सेफ्टी में कई अहम अपडेट किए गए हैं। हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां देखिए क्या कुछ मिलेगा इसमें खासः

डिजाइन अपडेट

2023 नेक्सन के डिजाइन में आगे और पीछे की तरफ सबसे ज्यादा बदलाव हुए हैं। आगे की तरफ इसमें शार्प बोनट, सिक्वेंशियल एलईडी डीआरएल और स्लिीकी बंपर दिया गया है। इसमें हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट की तरह वर्टिकल एलईडी हेडलाइटें भी दी गई है।

Tata Nexon Facelift FrontTata Nexon Facelift Rear & Side

साइड में नए 16-इंच एयरोडायनामिक अलॉय व्हील के अलावा कोई बदलाव नहीं हुए हैं। पीछे की तरफ इसमें नए डिजाइन के कनेक्टेड टेललैंप्स और नया बंपर दिया गया है। पीछे से इसका ओवरऑल डिजाइन फ्लेट रखा गया है।

Tata Nexon Facelift Cabin

नेक्सन के केबिन में भी कई अहम अपडेट हुए हैं। इसका डैशबोर्ड पहले से ज्यादा ऊंचा है, जिस पर स्लीकी एलिमेंट्स जैसे एसी वेंट्स आदि दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें बैकलिट टाटा लोगो के साथ नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, बड़ी सेंट्रल डिस्प्ले और सेंटर कंसोल में कुछ फिजिकल कंट्रोल्स दिए गए हैं। टाटा ने इसमें एक्सटीरियर शेड से मैच करती नई केबिन कलर थीम का ऑप्शन भी रखा है।

ज्यादा फीचर

Tata Nexon Facelift Touchscreen

टाटा नेक्सन इस प्राइस पॉइंट पर और अपने में सेगमेंट में हमेशा से फीचर लोडेड कार रही है, लेकिन अब टाटा ने इसमें कुछ नए फीचर भी शामिल किए हैं। इसमें नए फीचर के तौर पर 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पडल शिफ्टर्स, और टच-इनेबल क्लाइमेट कंट्रोल पेनल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पहले की तरह वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलना भी जारी है।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

पैसेंजर सुरक्षा के लिए नई टाटा नेक्सन में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट, और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

120पीएस

115पीएस

टॉर्क

170एनएम

260एनएम

गियरबॉक्स

5एमटी, 6एमटी, 6एएमटी & 7डीसीटी

6एमटी & 6एएमटी

टाटा ने इसमें प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन वाले ही इंजन दिए हैं, हालांकि इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ नए ट्रांसमिशन ऑप्शन शामिल किए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें पहले की तरह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स कॉमन रखा गया है, वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ अब 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी शामिल हो गया है।

कंपेरिजन

Tata Nexon Facelift

नई टाटा नेक्सन कार का मुकाबला किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
K
kesri
Sep 14, 2023, 3:38:32 PM

what is price on road

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    B
    bharath kumar s r
    Sep 14, 2023, 1:55:10 PM

    what is the price on road

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience