• English
  • Login / Register

मारुति ने बढ़ाए अपनी कुछ कारों के दाम: 32,500 रुपये तक महंगी हुई सेलेरियो,ऑल्टो के10,डिजायर,स्विफ्ट,ब्रेजा और इको जैसी कारें

प्रकाशित: फरवरी 06, 2025 07:07 pm । भानुमारुति सेलेरियो

  • 219 Views
  • Write a कमेंट

Prices Of Maruti Celerio, Alto K10, Dzire, Swift, Brezza, And Eeco Hiked By Up To Rs 32,500

  • 32,500 रुपये तक बढ़े मारुति ​सेलेरियो कार के दाम
  • ऑल्टो के10 की कीमत में 19,500 रुपये का हुआ इजाफा
  • मारुति स्विफ्ट के कुछ वेरिएंट्स की भी कीमत 5000 रुपये तक बढ़ी
  • इको के सभी वेरिएंट्स की कीमत में 12,000 रुपये तक का हुआ इजाफा
  • ब्रेजा के केवल 2 वेरिएंट्स पर ही इस कीमत बढ़ने का हुआ असर
  • मारुति वैगन आर, एस प्रेसो और अर्टिगा की नहीं बढ़ाई गई है कीमत 

हाल ही में मारुति ने अपने अरीना बैनर के तले बिकने वाली सेलेरियो, के10 और ब्रेजा जैसी कारों के दाम बढ़ाए हैं। इन सभी कारों के वेरिएंट अनुसार नई प्राइस लिस्ट कुछ इस प्रकार से है:

मारुति सेलेरियो

Maruti Celerio Front Right Side View

वेरिएंट

पुरानी कीमत (रुपये में)

नई कीमत (रुपये में)

कीमत में अंतर (रुपये में)

मैनुअल 

एलएक्सआई

5.30 लाख रुपये 

5.64 लाख रुपये 

+27,500

वीएक्सआई

5.83 लाख रुपये 

5.99 लाख रुपये 

+16,000

जेडएक्सआई

6.11 लाख रुपये 

6.39 लाख रुपये 

+27,500

जेडएक्सआई प्लस

6.59 लाख रुपये 

6.87 लाख रुपये 

+27,500

वीएक्सआई (सीएनजी)

6.73 लाख रुपये 

6,89 लाख रुपये 

+16,000

ऑटोमैटिक (एएमटी)

वीएक्सआई

6.28 लाख रुपये

6.49 लाख रुपये

+21,000

जेडएक्सआई

6.56 लाख रुपये

    वेरिएंट बंद 

              -

जेडएक्सआई प्लस

7.04 लाख रुपये

7.37 लाख रुपये

+32,500

  • इसके वीएक्सआई और वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत में 16,000 रुपये का इजाफा हुआ है। 
  • ​टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस की कीमत 32,000 रुपये तक बढ़ाई गई है। 
  • मारुति सेलेरियो का अब जेडएक्सआई एएमटी वेरिएंट बंद कर दिया गया है। 
  • बता दें कि सेलेरियो कार में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स के साथ सभी पैसेंजर्स के लिए 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

ऑल्टो के10 

Maruti Alto K10 Front Left Side

वेरिएंट

पुरानी कीमत (रुपये में)

नई कीमत (रुपये में)

कीमत में अंतर (रुपये में)

मैनुअल 

स्टैंडर्ड (ऑप्शनल)

3.99 लाख रुपये 

4.09 लाख रुपये 

+10,000

एलएक्सआई (ऑप्शनल)

4.83 लाख रुपये 

4.93 लाख रुपये 

+10,000

वीएक्सआई (ऑप्शनल)

5 लाख रुपये 

5.15 लाख रुपये

+15,000

वीएक्सआई प्लस (ऑप्शनल)

5.35 लाख रुपये 

5.49 लाख रुपये 

+14,500

एलएक्सआई (ऑप्शनल) सीएनजी

5.73 लाख रुपये 

5.83 लाख रुपये 

+10,000

वीएक्सआई (ऑप्शनल) सीएनजी

5.96 लाख रुपये 

6.04 लाख रुपये

+8,500

ऑटोमैटिक 

वीएक्सआई (ऑप्शनल) 

5.51 लाख रुपये 

5.64 लाख रुपये 

+13,000

वीएक्सआई प्लस (ऑप्शनल)

5.80 लाख रुपये 

5.99 लाख रुपये

+19,500

  • ऑल्टो के10 वीएक्सआई (ओ) सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत सबसे कम बढ़ाई गई है जिसमें अब 8,500 रुपये का इजाफा हो गया है। 
  • इस कार के टॉप वीएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक वेरिएंट के दाम 19,500 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। 
  • ऑल्टो के10 कार की कीमत अब 4.09 लाख रुपये से लेकर 6.04 लाख रुपये के बीच हो गई है। 

मारुति स्विफ्ट

Maruti Swift Front Left Side

वेरिएंट

पुरानी कीमत (रुपये में)

नई कीमत (रुपये में)

कीमत में अंतर (रुपये में)

वीएक्सआई 

7.74 लाख रुपये 

7.79 लाख रुपये 

+5,000

वीएक्सआई (ऑप्शनल) 

8.01 लाख रुपये 

8.06 लाख रुपये 

+5,000

जेडएक्सआई  

8.74 लाख रुपये

8.79 लाख रुपये 

+5,000

जेडएक्सआई प्लस 

9.44 लाख रुपये

9.49 लाख रुपये 

+5,000

जेडएक्सआई प्लस  ड्युअल-टोन

9.60 लाख रुपये

9.65 लाख रुपये 

+5,000

  • मारुति स्विफ्ट के केवल एएमटी वेरिएंट्स की कीमत में 5,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। 

  • मारुति स्विफ्ट कार की कीमत अब 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.65 लाख रुपये के बीच हो गई है। 

मारुति डिजायर

Maruti Dzire Front

वेरिएंट 

पुरानी कीमत (रुपये में)

नई कीमत (रुपये में)

कीमत में अंतर (रुपये में)

मैनुअल 

एलएक्सआई

6.79 लाख रुपये

6.84 लाख रुपये

+5,000

वीएक्सआई

7.79 लाख रुपये

7.84 लाख रुपये

+5,000

वीएक्सआई सीएनजी

8.74 लाख रुपये

8.79 लाख रुपये

+5,000

जेडएक्सआई

8.89 लाख रुपये

8.94 लाख रुपये

+5,000

जेडएक्सआई सीएनजी

9.84 लाख रुपये

9.89 लाख रुपये

+5,000

ऑटोमैटिक 

वीएक्सआई 

8.24 लाख रुपये 

83.4 लाख रुपये

+10,000

जेडएक्सआई 

9.34 लाख रुपये

94.4 लाख रुपये

+10,000

जेडएक्सआई प्लस

10.14 लाख रुपये

10.19 लाख रुपये

+5,000

  • मारुति डिजायर के कुछ वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा हुआ है और कम से कम इसके 5,000 रुपये तक दाम बढ़ाए गए हैं। 
  • इसके वीएक्सआई और जेडएक्सआई ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत में 10,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। 
  • नई डिजायर कार की कीमत अब 6.84 लाख रुपये से लेकर 10.19 लाख रुपये के बीच हो गई है। 

मारुति ब्रेजा

Maruti Brezza Front Left Side

वेरिएंट 

पुरानी कीमत (रुपये में)

नई कीमत (रुपये में)

कीमत में अंतर (रुपये में)

एलएक्सआई

8.34 लाख रुपये

8.54 लाख रुपये

+20,000

एलएक्सआई सीएनजी

9.30 लाख रुपये

9.50 लाख रुपये

+20,000

  • इस कार के केवल एलएक्सआई और एलएक्सआई सीएनजी की कीमत ही बढ़ाई है। 

  • इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत में 20,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। 

  • मारुति ब्रेजा कार की कीमत अब 8.54 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये के बीच हो गई है। 

मारुति इको

Maruti Eeco Front Left Side

वेरिएंट

पुरानी कीमत (रुपये में)

नई कीमत (रुपये में)

कीमत में अंतर (रुपये में)

5 सीटर स्टैंडर्ड (ऑप्शनल)

5.32 लाख रुपये

5.44 लाख रुपये

+12,000

7 सीटर स्टैंडर्ड(ऑप्शनल)

5.61 लाख रुपये

5.73 लाख रुपये

+12,000

5 सीटर एसी(ऑप्शनल)

5.68 लाख रुपये

5.80 लाख रुपये

+12,000

5 सीटर एसी सीएनजी (ऑप्शनल)

6.58 लाख रुपये

6.70 लाख रुपये

+12,000

  • इको वैन के हर वेरिएंट की कीमत में 12,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। 

  • इस वैन की कीमत अब 5.44 लाख रुपये से लेकर 6.70 लाख रुपये के बीच हो गई है। 

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

यह भी पढ़ें: होंडा अमेज की कीमत में हुआ इजाफा, 8.10 लाख रुपये हुई शुरुआती कीमत

was this article helpful ?

मारुति सेलेरियो पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience