Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में निसान मैग्नाइट की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स हुई डिलीवर, कंपनी ने नया निसान वन वेब प्लेटफॉर्म भी किया लॉन्च

संशोधित: फरवरी 12, 2024 06:57 pm | भानु | निसान मैग्नाइट

भारत में 2020 में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट ने 1 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में निसान का ये एकमात्र प्रोडक्ट है। मैग्नाइट की एक लाख यूनिट्स डिलीवर करने के मौके पर निसान ने अपने नए और मौजूदा कस्टमर्स के लिए ‘निसान वन‘ नाम से एक वेब प्लेटफॉर्म भी पेश किया है।

निसान वन एक सिंगल वेब प्लेटफॉर्म है जहां से कस्टमर्स टेस्ट ड्राइव बुकिंग, कार बुकिंग और रियल टाइम सर्विस बुकिंग जैसी सर्विस रिक्वेस्ट दे सकते हैं।

निसान वन के तहत ही कंपनी ने एक रेफरल प्रोग्राम भी शुरू किया है। इससे निसान के मौजूदा कस्टमर्स अपने दोस्तों या परिजनों को निसान के प्रोडक्ट्स रेफर कर सकते हैं बदले उनको इसका फायदा दिया जाएगा।

इस मौके पर निसान मोटर इंडिया के मार्केटिंग,प्रोडक्ट एंड कस्टमर एक्सपीरियंस डायरेक्टर मोहन विल्सन ने कहा कि ‘ इस महीने हमारे मैग्नाइट कस्टमर्स की कहानियों में 100,000वा अध्याय जोड़ने के बाद हम कस्टमर्स एक एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाने जा रहे निसान वन प्लेटफॉर्म को पेश करने पर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। ये काफी इनोवेटिव प्लेटफॉर्म है जो निसान की ‘कस्टमर फर्स्ट‘ फिलोसॉफी को दर्शाता है। ये ग्राहक की हर जरूरत के हिसाब से इंफॉर्मेशन देगा और ये कस्टमाइज भी है। हमारा रेफर एंड अर्न प्रोग्राम भी इंडस्ट्री में अपने आप में एक अलग सा प्रोग्राम है जो निसान पर भरोसा दिखाने वाले कस्टमर्स को रिवॉर्ड देगा।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 646 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत