• English
  • Login / Register

हुंडई कार डिस्काउंट ऑफर : इस महीने ग्रैंड आई10 निओस, एक्सटर, आई20 और वेन्यू जैसी कारों पर पाएं 48,000 रुपये तक की छूट

प्रकाशित: मई 09, 2024 01:10 pm । भानुहुंडई एक्सटर

  • 370 Views
  • Write a कमेंट

Discounts on Hyundai cars in May 2024

  • इस मई कंपनी अपने 4 मॉडल्स:आई20,एक्स्टर,वेन्यू और ग्रैंड आई10 निओस पर डिस्काउंट दे रही है।

  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर दिया जा रहा सबसे ज्यादा 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट।

  • हुंडई इस महीने वेन्यू सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर दे रही 35,000 रुपये तक की बचत का मौका।

  • प्रांत के अनुसार आई20 पर दिया जा रहा 25000 और 35000 रुपये तक का डिस्काउंट।

  • हुंडई एक्सटर पर दिया जा रहा 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट।

  • मई 2024 के आखिरी तक लागू रहेंगे ये ऑफर्स।

यदि आप इस महीने हुंडई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस मई कंपनी अपने 4 मॉडल्स:आई20,एक्स्टर,वेन्यू और ग्रैंड आई10 निओस पर डिस्काउंट दे रही है। किस मॉडल पर दिया जा रहा है कितना डिस्काउंट ये आप जानेंगे आगे:

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

Hyundai Grand i10 Nios

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

10,000

एक्सचेंज बोनस

10,000

स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000

कुल बेनिफिट्स

48,000

  • यहां हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर सबसे ज्यादा फायदों की पेशकश की जा रही है। ये लिस्ट में शामिल एकमात्र कार है जिसपर कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कार की कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.56 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई एक्सटर

Hyundai Exter

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

10,000

कुल बेनिफिट्स

10,000

  • हुंडई एक्सटर पर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है मगर इसपर एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा नहीं दिया जा रहा है।

  • हुंडई एक्सटर कार की कीमत 6.13 लाख रुपये से लेकर 10.28 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई आई20

Hyundai i20

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

35,000

एक्सचेंज बोनस

10,000

कुल बेनिफिट्स

45,000

  • हुंडई आई20 पर कंपनी 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। हालांकि ये ऑफर मध्य भारत,उत्तर भारत और पश्चिम भारत के राज्यों के लिए ही मान्य है।

  • हुंडई पूर्व और दक्षिण भारत के राज्यों में इस कार पर कुल 35000 रुपये तक की बचत का मौका दे रही है मगर यहां ​केवल 25,000 रुपये तक का ही कैश डिस्काउंट दे रही है।

  • हुंडई आई20 एन लाइन पर कंपनी कोई कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है।

  • हुंडई की इस प्रीमियम हैचबैक कार की कीमत 7.04 लाख रुपये से लेकर 11.21 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई वेन्यू

Hyundai Venue

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

25,000

एक्सचेंज बोनस

10,000

कुल बेनिफिट्स

35,000

  • इस मई हुंडई वेन्यू पर इस मई कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस की पेशकश की जा रही है। हुंडई वेन्यू एन लाइन पर कोई दूसरे ऑफर्स की पेशकश नहीं कर रही है।

  • हुंडई वेन्यू कार की कीमत 7.94 लाख रुपये से लेकर 13.48 लाख रुपये के बीच है। 

नोट

  • उपर बताए गए डिस्काउंट मॉडल के वेरिएंट्स और राज्य एवं शहर पर निर्भर करते हैं। इसके अलावा कुछ डीलरशिप्स पर अपने स्तर पर भी ऑफर्स की पेशकश की जा रही है,ऐसे में इनके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप्स से संपर्क करें। 

  • कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

was this article helpful ?

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience