• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक: कारदेखो इंस्टाग्राम पोल पर अपकमिंग एसयूवी कार में इस चीज को लेकर रोमांचित दिखी पब्लिक

संशोधित: अक्टूबर 23, 2024 06:36 pm | सोनू | स्कोडा कायलाक

  • 230 Views
  • Write a कमेंट

हाल ही में स्कोडा कायलाक का टीजर जारी किया गया है और इसके प्रोडक्शन मॉडल से 6 नवंबर को पर्दा उठेगा। हमनें पोल में जनता से पूछा कि आप अपकमिंग सब-4 मीटर के बारे में सबसे ज्यादा उत्साहित किस बात को लेकर हैं?

Our Instagram Followers Are Most Excited For This Thing About The Skoda Kylaq

स्कोडा कायलाक एक अपकमिंग सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जिसके प्रोडक्शन मॉडल से 6 नवंबर को पर्दा उठेगा। हालांकि कंपनी इसके टीजर और इससे जुड़ी कई जानकारी साझा कर चुकी है। इन दिनों भारत के कार बाजार में अपकमिंग स्कोडा कायलाक के बारे में खूब बाते हो रही है, ऐसे में हमनें कारदेखो इंस्टाग्राम चैनल पर एक पोल के जरिए लोगों से कायलाक के बारे में उनके विचार जानें, जोकुछ इस प्रकार थे:

जनता की राय

इंस्टाग्राम पोल में एक आसान प्रश्न पूछा गया था कि ‘‘आप कायलाक में किस चीज को लेकर उत्साहित हैं?’’ इसके लिए चार ऑप्शन: डिजाइन, फीचर, परफॉर्मेंस और नोट इंटरेस्टेड दिए गए थे।

Our Instagram Followers Are Most Excited For This Thing About The Skoda Kylaq

हमारे पोल पर कुल 1870 लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जिनमें से 39 प्रतिशत ने कायलाक में परफॉर्मेंस को प्राथमिकता दी। वहीं 23 प्रतिशत लोगों ने डिजाइन को वोट किया, जबकि 18 प्रतिशत वोट फीचर को मिले। जबकि बाकी 20 प्रतिशत पब्लिक का जवाब था कि उन्हें कायलाक में दिलचस्पी नहीं है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 6 नवंबर को उठेगा पर्दा

स्कोडा कायलाक: ओवरव्यू

Skoda Kylaq front

कायलाक भारत में स्कोडा की नई एंट्री-लेवर कार है और यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी कार भी होगी। इसमें कुशाक और स्लाविया वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (115 पीएस/178 एनएम) दिया जाएगा।

Skoda Kylaq side

इसका डिजाइन बड़ी कुशाक एसयूवी से इंस्पायर्ड हो सकता है, जिसमें स्प्लिट हेडलाइट सेटअप भी शामिल होगा। इसके अलावा इसमें 18-इंच अलॉय व्हील और इनवर्टेड एल-शेप्ड एलईडी टेल लाइट भी मिलेगी।

Skoda Kushaq 10-inch touchscreen

इसके केबिन से अभी पर्दा नहीं उठा है, हालांकि माना जा रहा है कि इसका डैशबोर्ड लेआउट कुशाक जैसा होगा। स्कोडा ने कहा है कि इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जाएगी। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि कायलाक में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), और मल्टी-कोलिशन ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाएगा।

Skoda Kylaq Exterior Image

इसमें 10-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-पैन सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

स्कोडा कायलाक की कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर से रहेगा। इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी रहेगी।

अपकमिंग स्कोडा कायलाक में आप किस चीज को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं? हमें नीचे कमेंट में बताइए।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience