हुंडई एक्सटर के डैशबोर्ड की तस्वीरें हुई लीक, आप भी देखिए इसके लुक्स

प्रकाशित: जून 13, 2023 07:03 pm । भानुहुंडई एक्सटर

  • 6.3K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Exter

  • 10 जुलाई को लॉन्च होगी हुंडई एक्सटर, बुकिंग हो चुकी है शुरू
  • ड्युअल डैशकैम सेटअप और सिंगल पेन सनरूफ जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे इसमें 
  • इंटीरियर में वेन्यू की तरह नजर आ सकती है डिजिटाइज्ड ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन यूनिट 
  • 5 वेरिएंट्सः ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ऑप्शनल) और एसएक्स (ऑप्शनल) कनेक्ट में पेश किया जाएगा इसे 
  • 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से पावर मिलेगी इसे और सीएनजी की भी दी जाएगी चॉइस
  • 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है एक्सटर की शुरूआती कीमत 

जैसे जैसे हुंडई एक्सटर की लॉन्च डेट नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे ही इस अपकमिंग माइक्रो एसयूवी कार के स्पेसिफिकेशन और फीचर की जानकारियां भी धीरे धीरे सामने आती जा रही हैं। इंटरनेट पर एक्सटर के इंटीरियर से जुड़ी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिससे और भी फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है। कौनसे होंगे वो फीचर्स इस बारे में आप जानेंगे आगेः

ग्रैंड आई10 निओस से इंस्पायर्ड डैशबोर्ड नजर आएगा इसमें 

एक्सटर का इंटीरियर एकदम से आपको ग्रैंड आई10 निओस की याद दिलाएगा और खासतौर से इसका लेआउट। हुंडई की इस हैचबैक की तरह एक्सटर में भी इंफोटेनमेंट यूनिट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए इंटीग्रेटेड हाउसिंग डिजाइन नजर आएगी और इसी की तरह इसमें भी डिस्प्ले के नीचे सेंट्रल एसी वेंट्स नजर आएंगे। हालांकि लीक हुई इन फोटोज के जरिए इसमें दी गई टचस्क्रीन के साइज का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। लेकिन ये ग्रैंड आई10 निओस में दी गई 8 इंच यूनिट तो नहीं होगी। बजाए इसके एक्सटर में आई20 की तरह 10.25 इंच यूनिट दी जा सकती है। 

यह भी पढ़ेंः हुंडई एक्सटर के ब्रांड एंबेसडर बनें हार्दिक पांड्या, 10 जुलाई को लॉन्च होगी ये कार

इन फोटोज से ये भी कंफर्म हो रहा है कि एक्सटर में हुंडई की वेन्यू और वरना जैसी कारों में दी गई डिजिटाइज्ड ड्राइवर डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा इस नई हुंडई कार में ऑटोमैटिक एसी और क्रूज कंट्रोल फीचर भी दिया जाएगा। 

ये फीचर्स भी दिए जाएंगे इसमें 

Hyundai Exter sunroof

हुंडई एक्स्टर में दिए जाने वाले कुछ अन्य फीचर्स से भी पर्दा उठ चुका है। इस माइक्रो एसयूवी में ड्युअल डैश कैमरा सेटअप और वॉइस असिस्टेड सिंगल पेन सनरूफ दी जाएगी। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, और 3-पॉइंट सीट बेल्ट और सभी पांच सीटों के लिए रिमाइंडर, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ेंः हुंडई आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, ये अपडेट आ सकते हैं नजर

हुंडई इस कार को पांच वेरिएंट्सः ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ऑप्शनल) और एसएक्स (ऑप्शनल) कनेक्ट में पेश  में पेश करेगी। इसकी वेरिएंट अनुसार डीटेल्स तो लॉन्चिंग के दौरान ही सामने आएगी। 

इंजन एंव ट्रांसमिशन

Hyundai Exter Rear

एक्सटर में दो तरह के इंजन ऑप्शंसः 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ सीएनजी की चॉइस मिलेगी। 

संभावित कीमत और कॉम्पिटिशन

नई हुंडई एक्सटर कार की शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्सशोरूम) तक रखी जा सकती है। एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी कारों से होगा।

इमेज सोर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
san
Jun 17, 2023, 10:28:05 AM

External ki tarif to sun rahe h jab dekhenge to pata chalega kitani jan hai look kaisa h

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    sachin gupta
    Jun 14, 2023, 7:25:43 PM

    Nice beautiful looking good features

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience