नई मारुति ऑल्टो के10 के वेरिएंट्स की जानकारी आई सामने, 18 अगस्त को होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 02, 2022 04:51 pm । स्तुति । मारुति ऑल्टो के10
- 5.8K Views
- Write a कमेंट
- ऑल्टो के10 में 1-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी की चॉइस मिलेगी।
- मारुति अपनी नई ऑल्टो के10 को भारत में 18 अगस्त को लॉन्च करेगी।
- 2022 मारुति ऑल्टो को एस-प्रेसो वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।
- इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
- मारुति नई ऑल्टो के10 की शुरूआती प्राइस 4 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रख सकती है।
- नई ऑल्टो के10 के साथ मौजूदा ऑल्टो (800) की बिक्री भी जारी रहेगी।
नई मारुति ऑल्टो के10 का भारत आना कन्फर्म हो गया है। आरटीओ डॉक्युमेंट की रिपोर्ट से इस गाड़ी के वेरिएंट लाइनअप की जानकारी भी सामने आ गई है। मारुति अपनी नई ऑल्टो के10 को चार वेरिएंट स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई+ में पेश करेगी। इस अपकमिंग कार के सभी वेरिएंट में मारुति की दूसरी कारों की तरह ऑप्शनल (ओ) सब-वेरिएंट मिलेगा।
अपकमिंग मारुति ऑल्टो के10 को एस-प्रेसो वाले हियरटेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। ऐसे में यह गाड़ी पहले से ज्यादा स्पेशियस होगी। यहां देखें एस-प्रेसो और ऑल्टो के10 का साइज़ कम्पेरिज़न :-
|
2022 ऑल्टो के10 |
एस-प्रेसो |
लंबाई |
3,530 मिलीमीटर |
3,565 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1,490 मिलीमीटर |
1,520 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1,520 मिलीमीटर |
1,564 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2,380 मिलीमीटर |
2,380 मिलीमीटर |
के10 में 1-लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। इसमें एस-प्रेसो और सेलेरियो वाला ड्यूलजेट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और एएमटी की चॉइस मिलेगी। यह इंजन आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आएगा जिसके चलते इसका माइलेज पहले से बेहतर होगा। सेलेरियो के माइलेज फिगर के आधार पर ऑल्टो के10 भी 25 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम हो सकती है।
2022 मारुति ऑल्टो के10 में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कीलैस एंट्री, 14-इंच व्हील्स और पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। कंपनी इस कार के एएमटी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) फीचर भी दे सकती है। इनमें से कई सारे फीचर ऑल्टो के10 के लिए एकदम नए होंगे।
अनुमान है कि 2022 मारुति ऑल्टो की शुरूआती प्राइस 4 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो क्विड से होगा। मारुति इस नए मॉडल के साथ ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर मौजूदा ऑल्टो की बिक्री भी जारी रखेगी।
यह भी देखें: मारुति ऑल्टो ऑन रोड प्राइस