• English
  • Login / Register

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार, जानिए यहां

प्रकाशित: जून 22, 2022 07:28 pm । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन भारत में 27 जून को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी इस एसयूवी कार की कई अहम जानकारियां पहले ही साझा कर चुकी है। कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए कुछ डीलरशिप ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है।

अब सवाल ये उठता है कि क्या अभी कार लेने वालों को स्कॉर्पियो एन का इंतजार करना चाहिए या फिर कॉम्पैक्ट और मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में से बेहतर ऑप्शन चुन लेना चाहिए, इसके बारे में हम जानेंगे यहांः

मॉडल

प्राइस रेंज

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

12 लाख से 22 लाख रुपये (expected)

हुंडई क्रेटा

10.44 लाख से 18.18 लाख रुपये

किआ सेल्टोस

10.19 लाख से 18.45 लाख रुपये

महिंद्रा एक्सयूवी 700

13.18 लाख से 24.58 लाख रुपये 

टाटा हैरियर/सफारी

14.65 लाख से 21.95 लाख रुपये/15.25 लाख से 23.46 लाख रुपये

एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस

14.15 लाख से 20.11 लाख रुपये/16.15 लाख से 20.75 लाख रुपये

हुंडई अल्कजार

16.44 लाख से 20.25 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

हुंडई क्रेटा/अल्कजार: पैनोरमिक सनरूफ, फीचर लोडेड केबिन और पावरफुल इंजन ऑप्शन के लिए खरीदें

Hyundai Creta

भारत में क्रेटा लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार बनी हुई है। इसके केबिन में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। हुंडई की यह एसयूवी 115पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल, 115पीएस 1.5 लीटर डीजल और 140पीएस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। सभी इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

क्रेटा के थ्री रो वर्जन को अल्कजार नाम से पेश किया गया है। यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। इसमें क्रेटा के कंपेरिजन में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जिनमें 360 डिग्री कैमरा और 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है।

किआ सेल्टोस: प्रीमियम फीचर्स, अच्छी बिल्ड क्वालिटी केबिन और मल्टीपल पावरट्रेन ऑप्शन के लिए खरीदें

किआ सेल्टोस हुंडई क्रेटा वाले प्लेटफार्म पर बनी है जिसमें इसी कार वाले इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) ट्रांसमिशन की चॉइस भी दी गई है। इसमें क्रेटा से कुछ ज्यादा फीचर दिए गए हैं जिनमें 8-इंच हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा शामिल है। सेल्टोस में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए भी हाई क्वालिटी 7-इंच डिस्प्ले दी गई है।

महिंद्रा एक्सयूवी700: एडीएएस टेक्नोलॉजी, कई सीटिंग ऑप्शन और फीचर लोडेड केबिन के लिए खरीदें

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके तहत इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। एक्सयूवी700 के केबिन में 10.25 इंच की दो इंटीग्रेटेड डिस्प्ले दी गई है जिनमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है। इसके अलावा इसमें मैमोरी फंक्शन के साथ पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा फीचर भी मिलता है।

यह 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। इस पर एक साल से ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

टाटा हैरियर/सफारी: स्पेशियस केबिन, राइड क्वालिटी और स्टाइलिश डिजाइन के लिए खरीदें

हैरियर मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में दूसरा पॉपुलर मॉडल है जो केबिन स्पेस और आई-केचिंग डिजाइन के लिए जाना जाता है। यह केवल 2-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है जिसका पावर आउटपुट 170पीएस/350एनएम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इस टाटा एसयूवी में 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, छह एयरबैग, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, छह एयरबैग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

अगर आपको एक थ्री-रो एसयूवी चाहिए तो फिर आप सफारी ले सकते हैं। यह हैरियर पर बेस्ड है और इसमें इसी वाले पावरट्रेन और फीचर्स दिए गए हैं। 

एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस: फीचर लोडेड केबिन और मल्टीपल पेट्रोल इंजन ऑप्शन के लिए खरीदें

एमजी ने हेक्टर एसयूवी के साथ भारत के बाजार में एंट्री ली थी और ये कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई। कंपनी के इस पॉपुलर मॉडल में 10.4 इंच वर्टिकल ओरिएंटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 48वॉट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और 2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है।

हैरियर की तरह इसका भी एक थ्री-रो वर्जन उपलब्ध है जिसे हेक्टर प्लस नाम से पेश किया गया है। यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन: रग्ड डिजाइन, फोर व्हील ड्राइव सिस्टम, मल्टीपल इंजन और प्रीमियम कंफर्ट के लिए इंतजार करें

mahindra scorpio n

नई स्कॉर्पियो एन महिंद्रा के लेडर-बेस फ्रेम पर बेस्ड होगी जो रग्ड लुक के साथ थार की तरह फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस होगी। इसमें थार और एक्सयूवी700 वाले 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे। इसका डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। इसमें दोनों इंजन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। 10 लाख से 20 लाख रुपये बजट वाली कारों में यह यूनिक फीचर है। इस थ्री-रो एसयूवी को 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा। प्रीमियम कंफर्ट के लिए इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच कलर्ड एमआईडी डिस्प्ले, सनरूफ और छह एयरबैग दिए जाएंगे।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की प्राइस का खुलासा 27 जून को होगा और इसी दिन से इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो सकती है। इसके साथ कंपनी मौजूदा स्कार्पियो गाड़ी को बेचना भी जारी रखेगी, हालांकि इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट करके स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से बेचा जाएगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience