जीप की 7 सीटर एसयूवी कार का टीजर वीडियो हुआ जारी, इंटीरियर की दिखी झलक
प्रकाशित: जुलाई 08, 2021 04:31 pm । सोनू । जीप मेरिडियन
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
जीप ने अपनी अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी कार का टीजर वीडियो जारी किया है। वीडियो में इस गाड़ी के इंटीरियर की झलक देखने को मिली है। इसका डैशबोर्ड जीप कंपास जैसा ही है। कंपनी जल्द ही इसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश करेगी। कंपनी की योजना इसे भारत में भी लॉन्च करने की है।
जीप इस नई एसयूवी कार को ब्राजील में कमांडर नाम से उतारेगी। टीजर में इसके 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की भी झलक देखी गई है। इसके 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ की भी झलक देखी जा सकती है। जीप कमांडर में पावर एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर टेलगेट और कुछ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि) फीचर दिए जा सकते हैं।
इसमें लैदर और चमड़े के मिक्सचर से बनी ब्राउन अपहोल्स्ट्री दी गई है जो इसके केबिन को कंपास से ज्यादा प्रीमियम बनाती है। टीजर में इसे 7 सीटर लेआउट में दिखाया गया है जिसमें मिडिल में 60ः40 अनुपात में बंटी फोल्डेबल सीटें दी गई है। इसके 6 सीटर वर्जन में मिडिल रो में कैप्टन सीटें दी जा सकती है। इसके फ्रंट सेंट्रल आर्मरेस्ट पर लैदर फिनिश और ‘1941 जीप’ बैजिंग दी गई है। 1941 में जीप कंपनी की शुरूआत हुई थी।
जीप ने कमांडर के सेंट्रल कंसोल का साफ लुक नहीं दिखाया है। हालांकि हमारा मानना है कि यह कंपास ऑटोमेटिक जैसा ही होगा। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कई टेरेन मोड के लिए सिल्वर टोगल और ड्राइव सिलेक्टर के नीचे की तरफ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के लिए बटन दिया गया है।
इससे पहले जारी हुए टीजर में जीप कमांडर की ग्रिल की झलक देखने को मिली थी जो ग्रैंड चेरोकी जैसी थी। वहीं टेललैंप का स्टाइल ग्रैंड वैगनीर जैसा था। इन डिजाइन लेआउट को देखकर कहा जा सकता है कि इसका एक्सटीरियर कंपास से अलग होगा।
भारत में जीप की इस थ्री-रो एसयूवी कार में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है। टर्बो पेट्रोल इंजन इसमें रैंगलर अनलिमिटेड वाला दिया जा सकता है जिसका पावर आउटपुट 268पीएस/400एनएम है। डीजल इंजन कंपास वाला दिया जा सकता है, हालांकि यह ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ आ सकता है। डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है वहीं पेट्रोल इंजन के साथ केवल 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
भारत में जीप की इस नई कार को 2022 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे रंजनगांव स्थित प्लांट में तैयार करेगी। भारत में इसे नए नाम से उतारा जाएगा। कुछ समय पहले रिपोर्ट आई थी कि इंडिया में इस कार को पेट्रियट नाम से पेश किया जा सकता है, वहीं कंपनी के नए ट्रेडमार्क एप्लिकेशन के अनुसार यह कार मेरिडियन नाम से आ सकती है।
जीप इस एसयूवी कार को भारत में ही तैयार करेगी, ऐसे में इसकी प्राइस कम रखने में मदद मिलेगी। भारत में इस फोर व्हीलर गाड़ी की कीमत 35 लाख से 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, एमजी ग्लोस्टर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और स्कोडा कोडिएक से होगा।
यह भी पढ़ें : जीप रैंगलर Vs महिंद्रा थार Vs लैंड रोवर डिफेंडर Vs फॉर्च्यूनर Vs एंडेवर: प्राइस कंपेरिजन