• English
  • Login / Register

भारत में अलग नाम से लॉन्च हो सकती है जीप की अपकमिंग कमांडर एसयूवी

प्रकाशित: मई 31, 2021 06:49 pm । भानुजीप मेरिडियन

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

ब्राजील में जीप ने एक बार फिर से अपनी अपकमिंग 7-सीटर एसयूवी कमांडर की एक झलक दिखाते हुए इस बात की पुष्टि की है कि इसे कमांडर नाम से वहां लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस एसयूवी को एक अलग नाम से 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। 

हम आपको ये बात पहले भी बता चुके हैं कि दरअसल महिंद्रा की कमांडर नाम से एक पुरानी जीप आया करती थी और कंपनी ने इस नाम को यहां ​ट्रेडमार्क करा रखा है। ऐसे में अब जीप भारतीय बाजार में इस कार को अलग नाम से उतार सकती है। ट्रेडमार्क से संबंधित समस्याओं के चलते ही कई कंपनियों में एक ही गाड़ी को अलग अलग बाजारों में अलग नाम से पेश किए जाने का चलन है। इससे पहले जीप ने पेट्रियट नाम को भारत में ट्रेडमार्क कराया था जिसे इस अपकमिंग 7-सीटर एसयूवी को दिया जा सकता है। 

जहां कमांडर की पहली टीजर इमेज में इसकी ग्रिल की झलक देखने को मिली थी। वहीं अब इसकी नई टीजर इमेज में टेललैंप्स और साइड प्रोफाइल नजर आया है। इसमें दिए गए एलईडी एलिमेंट्स और टेललैंप्स जीप ग्रांड वैगनियर से इंस्पायर्ड लगते हैं। इस कार की अब तक जितनी भी तस्वीरों सामने आई हैं उन्हें देखकर तो यही लगता है इसकी रोड प्रजेंस काफी शानदार होगी। 

जीप ब्राजील की ओर से जारी किए गए नए टीजर में इस एसयूवी के नाम का भी हिंट मिल रहा है जिसे आप नीचे दिए गए वीडियो लिंक के जरिए देख सकते हैं। 

जीप के इंडियन मॉडल लाइनअप में नई कमांडर एसयूवी को कंपास एसयूवी और अपकमिंग ग्रांड शेरॉक के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसमें 2.0 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ  4x4 और 4x2 ड्राइवट्रेंस के ऑप्शन दिए जाएंगे। पेट्रोल इंजन के तौर पर इसमें रैंगलर अनलिमिटेड वाला इंजन दिया जा सकता है जिसका आउटपुट 268पीएस/400एनएम होगा। वहीं डीजल इंजन के तौर पर इसमें कंपास एसयूवी वाली यूनिट दी जा सकती है जो ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा और करीब 172 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉ​र्क जनरेट करने में सक्षम होगा। जीप इसमें डीजल इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दे सकती है वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें:टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर की टक्कर में जीप उतारेगी यूनीक डिजाइन वाली 7 सीटर एसयूवी, 2022 तक लॉन्च होगी ये कार

फीचर्स के मोर्चे पर ये कार काफी प्रीमियम साबित होगी जिसमें एक से बढ़कर एक कंफर्ट,सेफ्टी और टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जाएगा जिसमें लेन असिस्ट,ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं इसमें पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स इंस्टरुमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट के लिए बड़ी डिस्प्ले,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 

प्रीमियम फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर,फोर्ड एंडेवर,एमजी ग्लोस्टर और अपकमिंग स्कोडा कोडियाक और फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस फेसलिफ्ट से होगा। इस कार की प्राइस 30 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience