जीप रैंगलर Vs महिंद्रा थार Vs लैंड रोवर डिफेंडर Vs फॉर्च्यूनर Vs एंडेवर: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: मार्च 18, 2021 11:02 am । सोनूजीप रैंगलर

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट

जीप रैंगलर दुनियाभर में ऑफ-रोडिंग कार के रूप में मशहूर है। अब कंपनी ने इसका मेड इन इंडिया मॉडल यहां लॉन्च कर दिया है। पहले यह कार यहां इंपोर्ट करके बेची जाती थी जिसके चलते इसकी कीमत ज्यादा थी। लेकिन अब भारत में ही असेंबल होने के चलते इसकी प्राइस 10 लाख रुपये से ज्यादा कम हो गई है। भारत में रैंगलर के अलावा और भी कई ऑफ रोड कारें मौजूद हैं। ऐसे में यहां हमने प्राइस के मोर्चे पर जीप रैंगलर का कंपेरिजन दूसरी ऑफ रोडिंग कारों से किया है, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैंः-

2021 जीप रैंगलर

महिंद्रा थार

टोयोटा फॉर्च्यूनर

फोर्ड एंडेवर

लैंड रोवर डिफेंडर 90/110

 

12.10 लाख से 14.15 लाख रुपये

 

 

 

 

 

35.14 लाख से 37.43 लाख रुपये

34.80 लाख से 35.45 लाख रुपये

 

53.90 लाख से 57.90 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

 

 

73.98 लाख से 84.63 लाख रुपये/ 79.94 लाख से 89.63 लाख रुपये

यहां हमने प्रत्येक कार के केवल ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट का ही कंपेरिजन किया है। रैंगलर, थार और डिफेंडर में ऑल-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड मिलता है जबकि फॉर्च्यूनर और एंडेवर के टॉप मॉडल में ही यह सुविधा मिलती है।

नई महिंद्रा थार पहले की ही तरह ऑफ रोडिंग कार है और अब इसमें कई कंफर्ट फीचर्स भी शामिल हो गए हैं। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं और दोनों ही इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। थार इस लिस्ट में सबसे सस्ती ऑफ रोडर कार है। यह थ्री-डोर मॉडल मॉडल में मिलती है जिसमें कुल चार लोग बैठ सकते हैं। केबिन क्वालिटी, कंफर्ट और फीचर लिस्ट के मोर्चे पर यह इस लिस्ट की बाकी कारों से पीछे है।

अगर आप ऐसी कार चाहते हैं जिसकी ऑफ-रोड कैपेसिटी अच्छी हो और साथ ही वह ज्यादा प्रीमियम और फैमिली फ्रेंडली भी हो, तो आप 35 लाख रुपये बजट वाली फुल साइज प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट की कार को चुन सकते हैं। 

इस लिस्ट में फोर्ड एंडेवर इकलौती कार है जिसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ 10 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह 7 सीटर फैमिली एसयूवी कार है जिसमें अच्छे कंफर्ट फीचर्स, लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव और टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम मिलता है। 

2020 Ford Endeavour 2.0L Diesel AT: First Drive Review

टोयोटा ने हाल ही में भारत में फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर को लॉन्च किया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मिलती है। ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम इसके 2.8 लीटर डीजल इंजन मॉडल में दिया गया है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। एंडेवर की तरह टोयोटा फॉर्च्यूनर भी फुल साइज 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी कार है, जो अपनी ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी के साथ-साथ ऑल राउंडर फैमिली कार है।

इससे करीब 20 लाख रुपये ज्यादा खर्च करके आप 2021 जीप रैंगलर को ले सकते हैं। यह 5 सीटर कार है। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। यह फुली ऑफ रोडर कार है। रैंगलर को दो वेरिएंट अनलिमिटेड और रूबिकॉन में पेश किया गया है। इसके दोनों वेरिएंट का इंटीरियर कंफर्ट एक जैसा है और इनमें रिमूवेबल रूफ और डोर पेनल मिलते हैं। इसका रूबिकॉन वेरिएंट हार्डकोर ऑफ रोडिंग के लिए बना है। इसके लिए इसमें फ्रंट और रियर डिफरेंशियल लॉक के साथ ज्यादा एडवांस ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्वे बार डिस्कनेक्ट, बड़ा अप्रोच, ब्रेकओवर और डिपार्चर एंगल दिया गया है। रूबिकॉन वेरिएंट में राइडिंग के लिए बीएफगुडरिच केओ2 मड-टेरेन टायर दिए गए हैं।

Land Rover Defender SUV Launched In India From Rs 73.98 Lakh

अगर आप ऑफ-रोड के साथ ज्यादा लग्जरी कार की चाहत रखते हैं तो फिर लैंड रोवर डिफेंडर आपके लिए बेस्ट रहेगी। यह दो बॉडी टायप वेरिएंटः 90 (थ्री-डोर) और 110 (5-डोर) में उपलब्ध है। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (300पीएस/400एनएम) और 3.0 लीटर डीजल इंजन (300पीएस/650एनएम) का ऑप्शन मिलता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड मिलता है। रैंगलर की तरह डिफेंडर भी खासतौर पर ऑफ-रोडिंग के लिए ही बनी है। इसका इंटीरियर बाकी सब कारों से ज्यादा लग्जरी और एक्सटीरियर काफी स्टाइलिश है। यह ऑल राउंडर फैमिली एसयूवी कार है।

लैंड रोवर जल्द ही इसका प्लग-इन वेरिएंट भी लॉन्च करने वाली है, जिसके बाद यह इस लिस्ट में सबसे ज्यादा ईको फ्रेंडली कार भी बन जाएगी।

यह भी देखें:

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप रैंगलर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience