रेनो ने लॉन्च किया माई रेनो एप
प्रकाशित: सितंबर 07, 2017 03:57 pm । rachit shad
- 21 Views
- Write a कमेंट
बिक्री के बाद ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से रेनो ने ‘माई रेनो एप’ लॉन्च किया है। यह एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार यह एप भारत में उपलब्ध सभी रेनो कारों को कवर करेगा। इस एप में 60 से ज्यादा काम के फीचर दिए गए हैं, इन में शामिल हैं...
- कार की सर्विस हिस्ट्री जांच सकते हैं
- रिमाइंडर और नोटिफिकेशन
- ऑनलाइन सर्विस अपॉइंटमेंट
- इंटरेक्टिव यूजर मैनुअल
- डीलरशिप और कस्टमर केयर तक आसान पहुंच
- दस्तावेज स्टोरेज के लिए डिजिटल वॉल्ट्स
- रोड साइड असिस्टेंस की जानकारी
- पेमेंट गेट-वे की जानकारी
माई रेनो एप लॉन्च करने के बाद रेनो इंडिया देश की पहली ई-कॉमर्स सुविधा देने वाली कार कंपनी बन गई है। यह एप रेनो कनेक्ट, कंपनी के डीलर मैनेजमेंट सिस्टम (डीएमएस) से कनेक्टेड है, इस वजह से डीलर्स भी अब डिजिटल हो जाएंगे।
कंपनी का कहना है कि माई रेनो एप को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बिक्री के बाद बेहतर सेवाएं देना है। भारत में इस समय रेनो की डस्टर और क्विड सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े बटौर रही है। कंपनी की योजना जल्द ही यहां कैप्चर एसयूवी को लॉन्च करने की है, कैप्चर भी इन दिनों अच्छी-खासी सुर्खियां बटोर रही है।
यह भी पढें :