सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस के एमएस धोनी से इंस्पायर्ड स्पेशल एडिशंस जल्द होंगे लॉन्च
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हाल ही में सिट्रोएन इंडिया ने अपना ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है और अब इस पार्टनरशिप के अंतर्गत कंपनी अपनी सिट्रोएन सी3 और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कारों के धोनी से इंस्पायर्ड स्पेशल एडिशन लॉन्च करेगी। इन स्पेशल एडिशन में क्या कुछ होगा खास? इस बारे में जानिए आगे:
कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया जाएगा इन्हें
कंपनी के अनुसार इन दोनों मॉडल्स के स्पेशल एडिशंस के एक्सटीरियर में कुछ स्पेशल एसेसरीज और एमएस धोनी इंस्पायर्ड डेकेल्स नजर आएंगे। कंपनी ने इन स्पेशल एडिशंस की किसी तस्वीर से तो पर्दा नहीं उठाया है मगर इनमें डेकेल के तौर पर नंबर '7' नजर आ सकता है जो कि धोनी का जर्सी नंबर भी है। इसके अलावा इनमें ब्लू और ऑरेन्ज इंसर्ट भी नजर आ सकते हैं जो कि 2024 के टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन को दर्शाएंगे।
यह भी पढ़ें:टाटा पंच ईवी लॉन्ग रेंज Vs सिट्रोएन ईसी3: जानिए कौनसी इलेक्ट्रिक कार देती है असल में ज्यादा रेंज
फीचर्स में कोई बदलाव नहीं
जहां कंपनी इन स्पेशल एडिशंस के केबिन में कुछ एसेसरीज की पेशकश कर सकती है तो वहीं माना जा रहा है कि इनमें स्पेशल एडिशन के तौर पर कोई नया फीचर शायद ही दिया जाएगा। दोनों मॉडल की फीचर लिस्ट रेगुलर मॉडल्स के समान ही रखी जा सकती है।
बता दें कि सी3 और सी3 एयरक्रॉस में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:एमजी ग्लोस्टर स्नोस्टॉर्म और डेजर्टस्टॉर्म एडिशन लॉन्च, कीमत 41.05 लाख रुपये से शुरू
सेफ्टी के लिए इन दोनों कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एक रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन में भी नहीं होगा कोई बदलाव
फीचर्स की ही तरह दोनों कारों के इन स्पेशल एडिशंस के पावरट्रेन में भी कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें कि इन दोनों कारों में 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रल इंजन की चॉइस दी गई है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। सी3 एयरक्रॉस में इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है।
दूसरी तरफ सी3 में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
कीमत
स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले सी3 और सी3 एयरक्रॉस के स्पेशल एडिशंस की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। बता दें कि सिट्रोएन सी3 कार की कीमत 6.16 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है तो वहीं सी3 एयरक्रॉस कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 14.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।