• English
    • Login / Register

    2025 स्कोडा कोडिएक भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए इस एसयूवी कार से जुड़ी पांच खास बातें

    प्रकाशित: अप्रैल 16, 2025 04:01 pm । स्तुति

    204 Views
    • Write a कमेंट

    2025 स्कोडा कोडिएक दो वेरिएंट स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन एल एंड के में आएगी, इसके टॉप सिलेक्शन एल एंड के वेरिएंट में ज्यादा प्रीमियम फीचर मिलेंगे

    • इसमें कई मॉडर्न एलिमेंट्स के साथ ज्यादा बेहतर डिजाइन दिया गया है।

    • नई स्कोडा कोडिएक में 12.9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, थ्री-जोन ऑटो एसी और 13 स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। 

    • इस एसयूवी कार में 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्किंग असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे। 

    • इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (204 पीएस/320 एनएम) के साथ ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 

    • 2025 स्कोडा कोडिएक की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू हो सकती है।

    2025 स्कोडा कोडिएक को भारत में कल लॉन्च किया जाएगा। यह गाड़ी दो वेरिएंट में आएगी और इसमें कई सारे कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन को ट्यून किया गया है जिससे अब यह पहले से ज्यादा पावर देता है। नई स्कोडा कोडिएक में क्या कुछ मिलेगा खास डालेंगे इस पर एक नजर :-

    एक्सटीरियर 

    Skoda Kodiaq Sportline front

    स्कोडा कोडिएक एक फुल-साइज एसयूवी कार है जिसकी डिजाइन एकदम स्लीक है। इसमें एलईडी हेडलाइट, फॉगलाइट और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है। इसके स्पोर्टलाइन वेरिएंट में ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं, जबकि सिलेक्शन एल एंड के वेरिएंट में क्रोम और सिल्वर इंसर्ट दिए गए हैं जो इसे काफी प्रीमियम लुक देंगे। आगे की तरफ इसमें स्कोडा की सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल दी गई है और यदि आप इसका टॉप वेरिएंट चुनते हैं तो आपको ग्रिल पर लाइट बार भी मिलेगा जो इसे काफी प्रीमियम लुक देगा। राइडिंग के लिए इसमें 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिसकी डिजाइन वेरिएंट अनुसार अलग-अलग है। 

    2025 स्कोडा कोडिएक कार छह मोनोटोन कलर ऑप्शन में आएगी जिनमें से पांच कलर इसमें स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके दोनों वेरिएंट में एक-एक कलर एक्सक्लूसिव दिया गया है।  

    स्पोर्टलाइन 

    सिलेक्शन एल एंड के 


    वेलवेट रेड
    ग्रेफाइट ग्रे
    मून व्हाइट
    मैजिक ब्लैक
    रेस ब्लू
    ब्रोंक्स गोल्ड*


    वेलवेट रेड
    ग्रेफाइट ग्रे
    मून व्हाइट
    मैजिक ब्लैक
    रेस ब्लू
    स्टील ग्रे*

    *एक्सक्लूसिव ऑप्शन 

    यह भी पढ़ें : 2025 स्कोडा कोडिएक के टॉप वेरिएंट सिलेक्शन लॉरिन एंड क्लेमेंट में क्या कुछ मिलता है खास, इन 15 तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

    2025 स्कोडा कोडिएक स्पोर्टलाइन फोटो गैलरी: जानिए एसयूवी कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलेगा खास

    इंटीरियर, फीचर व सेफ्टी 

    2025 स्कोडा कोडिएक में लेयर्ड डैशबोर्ड डिज़ाइन के साथ मॉडर्न और प्रीमियम केबिन दिया गया है। इस गाड़ी में बड़ा 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड और डोर पेनल्स पर सॉफ्ट-टच मटीरियल, और फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए कई सारी स्टोरेज स्पेस दी गई है। इसमें बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है जो इसके केबिन को हवादार और स्पेशियस दिखाएगा।  

    Skoda Kodiaq Sportline dashboard

    इसके स्पोर्टलाइन वेरिएंट में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है, जबकि टॉप सिलेक्शन एल एंड के वेरिएंट में ब्लैक और टैन केबिन के साथ कॉन्ट्रास्ट व्हाइट हेडलाइनर दिया गया है। नई स्कोडा कोडिएक कार में इंफोटेनमेंट और एसी कंट्रोल्स के लिए कई सारे नॉब दिए गए है। 

    नई स्कोडा कोडिएक कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, थ्री-जोन ऑटो एसी, वेंटिलेशन, हीटिंग और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट-रो सीटें और 13-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग (स्टैंडर्ड), फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और पार्क असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) नहीं दिया गया है।  

    इंजन ऑप्शन  

    2025 स्कोडा कोडिएक के दोनों वेरिएंट में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया गया है जिसके साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा। इसका टॉर्क आउटपुट पहले जैसा है, लेकिन यह इंजन अब पहले के मुकाबले 14 पीएस की ज्यादा पावर देता है।  

    इंजन 

    2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 

    पावर 

    204 पीएस 

    टॉर्क 

    320 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    7-स्पीड डीसीटी*

    सर्टिफाइड माइलेज 

    14.86 किमी/लीटर 

    ड्राइवट्रेन 

    ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी)  

    *डीसीटी  - ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन 

    प्राइस व कंपेरिजन 

    स्कोडा कोडिएक को भारत में ही असेंबल करके बेचा जाएगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन, एमजी ग्लॉस्टर और अपकमिंग एमजी मेजेस्टर से रहेगा। 

    was this article helpful ?

    स्कोडा कोडिएक पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience