• English
    • Login / Register

    एमजी ग्लोस्टर स्नोस्टॉर्म और डेजर्टस्टॉर्म एडिशन लॉन्च, कीमत 41.05 लाख रुपये से शुरू

    प्रकाशित: जून 04, 2024 03:21 pm । सोनूएमजी ग्लॉस्टर

    • 141 Views
    • Write a कमेंट

    ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज टॉप मॉडल सेव्वी पर बेस्ड है, इनमें रेड असेंट के साथ ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर दिया गया है

    MG Gloster Snowstorm

    एमजी मोटर ने ग्लोस्टर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के बाद अब इसका नया स्नोस्टॉर्म और डेजर्टस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। रेगुलर ग्लोस्टर के मुकाबले इनमें कुछ एक्सटीरियर डिजाइन अपडेट, और केबिन में व्हाइट स्टिचिंग के साथ नई ब्लैक थीम दी है। एमजी ग्लोस्टर डेजर्टस्टॉर्म और ब्लैकस्टॉर्म एडिशन 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, जबकि स्नोस्टॉर्म केवल 7 सीटर लेआउट में उपलब्ध है।

    एक्सटीरियर

    एमजी ग्लॉस्टर स्टॉर्म सीरीज तीन अलग-अलग शेड में उपलब्ध है। स्नोस्टॉर्म में ड्यूल-टोन पर्ल व्हाइट और ब्लैक शेड दिया गया है, जबकि डेजर्टस्टॉर्म में डीप गोल्डन कलर, और ब्लैकस्टॉर्म में ब्लैक और ग्रे शेड दिया गया है। इन तीनों वेरिएंट्स में ब्लैक ग्रिल, ब्लैक अलॉय व्हील, अतिरिक्त डोर क्लेडिंग, और हेडलाइट पर रेड असेंट दिया गया है। हालांकि डेजर्टस्टॉर्म और ब्लैकस्टॉर्म में फ्रंट और रियर प्लेट, और आउटसाइड रियरव्यू मिरर पर रेड असेंट दिए गए हैं। ग्राहक इनमें डेजर्टस्टॉर्म और स्नोस्टॉर्म बैज, सीट मसाजर, थीम्ड कार्पेट मैट, डैशबोर्ड मैट, और 12-स्पीकर जेबीएल स्पीकर जैसे कुछ डीलर फिटेड एसेसरीज भी शामिल करवा सकते हैं।

    MG Gloster Desertstorm

    इंटीरियर

    ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज का इंटीरियर ब्लैक कलर में है, और स्नोस्टॉर्म में सीट व स्टीयरिंग व्हील पर व्हाट स्टिचिंग दी गई है, जबकि डेजर्टस्टॉर्म में स्टीयरिंग व्हील पर व्हाइट स्टिचिंग दी गई है। ये स्पेशल एडिशन मॉडल टॉप वेरिएंट सेव्वी पर बेस्ड है, और इनमें कोई अतिरिक्त फीचर नहीं दिए गए हैं। इनमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, पावर्ड टेलगेट, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, और फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर मिलते हैं। ग्लोस्टर के इन स्पेशल एडिशन मॉडल में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    MG Gloster Snowstorm interior

    इंजन और ट्रांसमिशन

    एमजी ग्लोस्टर डेजर्टस्टॉर्म और स्नोस्टॉर्म एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले पावरट्रेन दिए गए हैं। ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल्स में 2-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 215 पीएस की पावर और 478 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इनमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल्स में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 161 पीएस की पावर और 373 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

    प्राइस और कंपेरिजन

    एमजी ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज की कीमत 41.05 लाख रुपये से शुरू होती है। इस स्पेशल एडिशन का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है, वहीं स्टैंडर्ड ग्लोस्टर की टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक और जीप मेरिडियन से है।

    यह भी देखेंः एमजी ग्लोस्टर ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    एमजी ग्लॉस्टर पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience