• English
  • Login / Register

नई मिनी कंट्रीमैन लॉन्च, कीमत 34.9 लाख रूपए

प्रकाशित: मई 03, 2018 01:19 pm । dhruv attriमिनी कूपर कंट्रीमैन 2018-2021

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Mini Countryman

बीएमडब्ल्यू के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार कंपनी मिनी ने दूसरी जनरेशन की कंट्रीमैन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 34.9 लाख रूपए से शुरू होती है जो 44.4 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स1, मर्सिडीज़-बेंज जीएलए, ऑडी क्यू3 और वोल्वो एक्ससी40 से होगा।

वेरिएंट और कीमत

  • कंट्रीमैन कूपर एस (पेेट्रोल): 34.9 लाख रूपए
  • कंट्रीमैन कूपर जेसीडब्ल्यू (पेट्रोल): 44.4 लाख रूपए
  • कंट्रीमैन कूपर एसडी: 37.40 लाख रूपए

दूसरी जनरेशन की कंट्रीमैन को बीएमडब्ल्यू एक्स1 वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह पहले से 200 एमएम ज्यादा लंबी और 30 एमएम ज्यादा चौड़ी है। इसके व्हीलबेस को 75 एमएम तक बढ़ाया गया है। इस वजह से इसके केबिन में पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा। बूट स्पेस को 30 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। इसका बूट स्पेस 450 लीटर का है, जिसे सीटों को फोल्ड करके 1309 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

नई कंट्रीमैन में आगे की तरफ बड़ी मैश ग्रिल दी गई है। इसके दोनों ओर एलईडी हैडलैंप्स लगे हैं। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां चौड़े व्हील आर्च और 19 इंच के व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ अंगूठे के निशान वाले एलईडी टेल लैंप्स और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं।

Mini Countryman

अब चलते हैं केबिन की तरफ... इस में मिनी का पारंपरिक डैशबोर्ड दिया गया है। कंट्रीमैन कूपर एस और कंट्रीमैन कूपर एसडी में 6.5 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ दिया गया है। कंट्रीमैन कूपर जेसीडब्ल्यू में मिनी कनेक्टेड एक्सएल 8.8 इंफोटेंमेंट सिस्टम, मिनी नेविगेशन सिस्टम के साथ दिया गया है।

कूपर एस और एसडी की फीचर लिस्ट करीब-करीब एक जैसी है। कूपर एसडी में सनरूफ, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट और मैमोरी फंक्शन दिया गया है, जिसका कूपर एस में अभाव खलता है। इन दोनों वेरिएंट में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। जेसीडब्ल्यू में रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है, जिसका अभाव कूपर एस और एसडी में खलता है।

कूपर जेसीडब्ल्यू में जेसीडब्ल्यू एयरोडायनामिक किट, रियर स्पॉइलर, जेसीडब्ल्यू स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, हैड्स-अप डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जिंग, डोर सिल, स्टेनलैस स्टील पैडल कवर और 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, एबीएस, स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और रन-फ्लैट टायर दिए गए हैं।

Mini Countryman

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

इंजन क्षमता 2.0 लीटर 4-सिलेंडर
पावर 192 पीएस
टॉर्क 280 एनएम
गियरबॉक्स 8-स्पीड ऑटोमैटिक
माइलेज 14.41 किमी प्रति लीटर

डीज़ल

इंजन क्षमता 2.0 लीटर 4-सिलेंडर
पावर 190 पीएस
टॉर्क 400 एनएम
गियरबॉक्स 8-स्पीड ऑटोमैटिक
माइलेज 19.19 किमी प्रति लीटर

यह भी पढें : जल्द वापसी करेगी मित्सुबिशी की ये मशहूर कार

was this article helpful ?

मिनी कूपर कंट्रीमैन 2018-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience