Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी ग्लॉस्टर का नया टीजर जारी, इस बार दिखी इस कार की ऑफ रोडिंग क्षमता

संशोधित: अक्टूबर 08, 2020 12:52 pm | भानु | एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022

लेटेस्ट अपडेट (08/10/2020) : एमजी ग्लोस्टर भारत में लॉन्च हो गई है। इसे चार वेरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प और सावी में पेश किया गया है। इसकी कीमत 28.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।

  • एमजी ग्लॉस्टर के नए टीजर में दिखी इस अपकमिंग एसयूवी की ऑफ रोडिंग क्षमता
  • फुल साइज प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में ग्लॉस्टर के साथ एमजी मोटर्स लेने जा रही है एंट्री, जिसे दिवाली 2020 तक किया जाएगा लॉन्च
  • इसके नए टीजर में ऑफ रोडिंग क्षमता और चार टैरेन मोड: रॉक,सैंड,मड और स्नो को किया गया शोकेस
  • ग्लॉस्टर केवल डीजल ऑटोमैटिक कॉम्बिनेशन के साथ ही हो सकती है उपलब्ध
  • ग्लॉस्टर के साथ पहली बार इस सेगमेंट में देखने को मिलेंगे सेमी ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजैंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स
  • 40 लाख रुपये से शुरू हो सकती है ग्लॉस्टर की प्राइस

एमजी मोटर्स (MG Motors) की सबसे महंगी कार ग्लॉस्टर को इस दिवाली पर लॉन्च किया जाएगा जो फुल साइज बॉडी ऑन फ्रेम एसयूवी होगी। इस प्रीमियम कार के फीचर्स को काफी सारे टीजर के जरिए दिखाया जाता रहा है और अब एक नए टीजर के जरिए ग्लॉस्टर की ऑफ रोडिंग क्षमताओं को शोकेस किया गया है।

एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) में ऑल व्हील ड्राइव और टैरेन मैनेजमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके टैरेन मोड्स को सेंटर कंसोल पर लगे रोटरी डायल्स से टॉगल किया जा सकेगा। टीजर में शोकेस किए गए मोड्स में रॉक,मड और सैंड शामिल है। नए टीजर में टिल्ट आर्टिक्यूलेशन ट्रैक्स,रॉकी टैरेन (चट्टान वाले रास्ते),वेडिंग थ्रू हाई वॉटर (ज्यादा जलभराव वाले रास्ते),डिसेंडिंग स्टीप सरफेस (खड़ी चढ़ाई से नीचे की ओर ले जाते हुए) के जरिए एमजी ग्लॉस्टर की ऑफ रोडिंग क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया है। वहीं ये कार रेतीले इलाकों और कीचड़ भरी जगहों पर भी आराम से भागती हुई नजर आई है।

एमजी मोटर्स नई ग्लॉस्टर एसयूवी में केवल 2.0 लीटर ट्विन टर्बो इंजन और 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का कॉम्बिनेशन दे सकती है। इसमें आगे की तरफ डबल विशबोन सस्पेंशन और पीछे की तरफ मल्टी लिंक सस्पेंशन मिलेंगे। इसके अलावा इसमें सैपरेट डिफ्रेंशियल लॉक बटन का फीचर भी मौजूद होगा। एमजी ग्लॉस्टर की वॉटर वेडिंग डैप्थ यानी पानी में रहने की क्षमता 550 मिलीमीटर होगी।

यह भी पढ़ें: ऐसा होगा एमजी ग्लॉस्टर का इंटीरियर, दिवाली 2020 तक होगी लॉन्च

इसमें ऑटो पैरेलल पार्किंग असिस्ट,इमरजैंसी ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे सेमी ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के फीचर होंगे जो बेहद खास हैं। इनके अलावा ग्लॉस्टर एसयूवी में मिडिल रो पर कैप्टन सीटें,प्लश टैन लैदर अपहोल्स्ट्री,सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद होगा।

ग्लॉस्टर को इस दिवाली तक लॉन्च किया जाएगा जिसकी अन-ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस जी4, फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस और स्कोडा कोडिएक पेट्रोल से होगा। बता दें कि भारत में एमजी ग्लॉस्टर की कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें: एमजी ग्लॉस्टर की बुकिंग हुई शुरू, दिवाली 2020 तक होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 3061 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत