Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी हेक्टर सीवीटी कल होगी लॉन्च

संशोधित: फरवरी 10, 2021 04:10 pm | स्तुति | एमजी हेक्टर 2021-2023
  • हेक्टर एसयूवी में नया सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन 11 फरवरी से दिया जा सकता है।
  • इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसी इंजन के साथ डीसीटी गियरबॉक्स भी मिलता है।
  • इस गाड़ी का सीवीटी गियरबॉक्स डीसीटी गियरबॉक्स से ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगा।
  • यह डीसीटी गियरबॉक्स के मुकाबले ज्यादा अर्फोडेबल ऑप्शन हो सकता है। डीसीटी गियरबॉक्स से लैस हेक्टर की प्राइस 16.52 लाख से 18.30 लाख रुपये के बीच है।

एमजी मोटर्स ने जनवरी में फेसलिफ्ट हेक्टर एसयूवी को लॉन्च किया था। अब इस गाड़ी को 11 फरवरी को एक नया अपडेट मिलने जा रहा है। कंपनी इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दे सकती है। इस लिहाज से अब हेक्टर के साथ दो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस सीवीटी और डीसीटी मिलेंगे।

बता दें कि एमजी हेक्टर (mg hector) के इंडोनेशियन वर्जन में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स पहले से ही मिलता है। उम्मीद है कि यह ट्रांसमिशन ऑप्शन अब हेक्टर के भारतीय वर्जन में भी शामिल किया जा सकता है। इसका सीवीटी गियरबॉक्स डीसीटी के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन हो सकता है। साथ ही यह सिटी ड्राइविंग के लिहाज से भी ज्यादा बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : क्या फर्क है नई और पुरानी एमजी हेक्टर में, जानिए यहां

डीसीटी की तरह ही इसमें भी सीवीटी का ऑप्शन टॉप वेरिएंट के साथ दिया जा सकता है। इस गाड़ी का 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसका 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड और 2.0-लीटर डीजल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलना जारी रहेगा।

इस 5 सीटर कार में पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.4-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हिंगलिश वॉइस कमांड, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईएससी, ट्रेक्शन कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
भारत में एमजी हेक्टर की प्राइस 12.90 लाख से 18.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। वहीं, डीसीटी गियरबॉक्स से लैस स्मार्ट और शार्प वेरिएंट की कीमत 16.52 लाख से 18.30 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में हेक्टर कार का मुकाबला हैरियर, कंपास और एक्सयूवी500 जैसी एसयूवीज से है। लेकिन, इनमें से किसी भी कार में सीवीटी का ऑप्शन नहीं मिलता है। वहीं, हुंडई क्रेटा, निसान किक्स और किया सेल्टोस जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी में यह ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलते हैं।

यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 4470 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी हेक्टर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

J
jeet singh jeet singh
Feb 11, 2021, 1:05:30 PM

Which is better for fuel and soft driving and silently cabinet mg hector cvt or dct

Read Full News

और देखें on एमजी हेक्टर 2021-2023

एमजी हेक्टर

पेट्रोल13.79 किमी/लीटर
डीजल13.79 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत