• English
  • Login / Register

क्या फर्क है नई और पुरानी एमजी हेक्टर में, जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 10, 2021 11:53 am । सोनूएमजी हेक्टर 2021-2023

  • 3.7K Views
  • Write a कमेंट

एमजी हेक्टर (mg hector) को भारत में 2019 के मध्य में लॉन्च किया गया था और यह कार कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई थी। अब कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। नई हेक्टर पुराने मॉडल से कितनी अलग है, इसके बारे में हम जानेंगे यहांः-

एक्सटीरियर

एमजी हेक्टर 2021 के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा बदलाव फ्रंट में हुए हैं। एमजी ने इसका डिजाइन लेआउट पहले जैसा ही रखा है और यहां बदलाव के तौर पर इसमें क्रोम-स्टड ग्रिल दी गई है। कंपनी ने इसकी फ्रंट और रियर स्किड प्लेट पर अब गन मेटल फिनिश दी है जबकि इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में सिल्वर फिनिश मिलती थी।

पीछे वाले हिस्से की बात करें तो यहां दोनों टेललैंप के बीच नई ब्लैक पट्टी दी गई है जबकि इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में रेड कलर की पट्टी मिलती थी। 

एमजी इंडिया ने नई हेक्टर कार में पहले से बड़े 18 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए हैं।

इंटीरियर

2021 हेक्टर को नए ड्यूल-टोन इंटीरियर लेआउट में पेश किया गया है जबकि इसका पुराना मॉडल ऑल ब्लैक कलर में आता था। इसके अलावा केबिन में और कोई विजुअल बदलाव नहीं हुए हैं। 

यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर हुई लॉन्च, कीमत 13.34 लाख रुपये से शुरू

फीचर

एमजी मोटर्स ने अपनी इस एसयूवी कार की फीचर लिस्ट को अपडेट किया है। इसमें अब पहले से ज्यादा कंफर्टेबल फीचर दिए गए हैं। इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, सेंट्रल कंसोल में वायरलेस चार्जिंग पैड और ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर दिए गए हैं। 

इसमें 10.4 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो 31 हिंदी वॉइस कमांड सपोर्ट करती है।

इन सब के अलावा इसमें पहले की तरह पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, इंटीरियर एम्बीएंट लाइटिंग और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर बरकरार रखे गए हैं। इसके कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स को अब स्मार्टवॉच से भी कंट्रोल किया जा सकता है।

इंजन

नई एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट 2021 में पहले वाले ही इंजन दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 48 वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। एमजी ने अभी भी इसके डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया है।

कीमत

फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर की प्राइस इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से थोड़ी ज्यादा है। इसकी कीमत अब 12.90 लाख से 18.32 लाख रुपये के बीच रखी गई है, जबकि इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 12.84 लाख से 17.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। एमजी ने इसके टॉप मॉडल शार्प की प्राइस में सबसे ज्यादा 44,000 रुपये की बढ़ोतरी की है वहीं एंट्री-लेवल वेरिएंट स्टाइल पेट्रोल की कीमत महज 6,000 रुपये बढ़ी है।

यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

एमजी हेक्टर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience