Login or Register for best CarDekho experience
Login

जुलाई 2020 में लॉन्च होगी एमजी हेक्टर प्लस, जानिए क्या होगा खास

संशोधित: जुलाई 13, 2020 03:08 pm | सोनू | एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023

लेटेस्ट अपडेट: एमजी हेक्टर प्लस भारत में लॉन्च हो गई है। यह कार चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। भारत में एमजी हेक्टर प्लस की कीमत 13.49 लाख रुपये से 18.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

  • हेक्टर प्लस रेगुलर हेक्टर का थ्री-रो वर्जन है।
  • यह 6-सीटर एसयूवी होगी, जिसमें मिडल में कैप्टन सीटें मिलेंगी।
  • इसमें पैनोरमिक सनरूफ और 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • 2020 के आखिर तक हेक्टर प्लस 7-सीटर लेआउट में भी आएगी।
  • एमजी हेक्टर प्लस की प्राइस 5-सीटर मॉडल से एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।

एमजी मोटर्स (MG Motors) इन दिनों हेक्टर एसयूवी (Hector SUV) के थ्री-रो वर्जन पर काम कर रही है, कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2020 में हेक्टर प्लस (Hector Plus) नाम से शोकेस किया था। अब एमजी मोटर्स इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस अपकमिंग कार के लॉन्च से जुड़ी जानकारी साझा की है। कंपनी के अनुसार भारत में इसे जुलाई 2020 में लॉन्च किया जाएगा।

ऑटो एक्सपो 2020 में हेक्टर प्लस को 6-सीटर लेआउट में पेश किया गया था, इसकी मिडल रो में कैप्टन सीट दी जाएगी। इसमें प्रीमियम टेन लैदर अपहोल्स्ट्री और एक्सटीरियर पर कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी मिलेंगे। हेक्टर प्लस में नए हेडलैंप, नई ग्रिल, बड़े एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, नया रियर बंपर और टेल लैंप जैसे अपडेट भी दिए जाएंगे। कुल मिलाकर एमजी हेक्टर प्लस रेगुलर हेक्टर से ज्यादा शार्प और आकर्षक होगी।

एमजी हेक्टर प्लस की फीचर लिस्ट (MG Hector Plus Features) रेगुलर 5-सीटर हेक्टर जैसी हो सकती है। इस लिस्ट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360 ग्रिडी व्यू कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर शामिल होंगे। इसके अलावा इसकी थर्ड रो में एसी वेंट और यूएसबी चार्जर जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट, जानिए पहले से कितनी एडवांस हुई ये कार

हेक्टर प्लस में रेगुलर मॉडल वाला बीएस6 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि इसमें हेक्टर 5-सीटर की तरह माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी नहीं मिलेगी। रेगुलर मॉडल की तरह इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा, जिसकी पावर 170 पीएस और टॉर्क 350 एनएम होगा। इस इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा।

6-सीटर हेक्टर प्लस की कीमत (6-Seater Hector Plus Price) का अभी खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह रेगुलर हेक्टर से करीब एक लाख रुपये महंगी हो सकती है। रेगुलर हेक्टर की प्राइस 12.74 लाख से 17.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है। इस साल के आखिर तक कंपनी हेक्टर प्लस का 7-सीटर वर्जन भी लॉन्च करेगी। हेक्टर प्लस का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और अपकमिंग टाटा ग्रेविटास से होगा।

यह भी पढ़ें : फास्ट चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एमजी मोटर्स ने टाटा पावर से मिलाया हाथ

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1292 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत