Login or Register for best CarDekho experience
Login

क्या टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा एक्सयूवी500 से सस्ती होगी एमजी हेक्टर प्लस?, लॉन्च से पहले जानिए इसकी प्राइस!

संशोधित: जुलाई 13, 2020 01:47 pm | स्तुति | एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023

लेटेस्ट अपडेट: एमजी मोटर्स ने हेक्टर एसयूवी के 6-सीटर वर्जन हेक्टर प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। भारत में एमजी हेक्टर प्लस कार की प्राइस 13.49 लाख रुपये से 18.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

एमजी हेक्टर के 6-सीटर वर्जन हेक्टर प्लस (Hector Plus) को भारत में 13 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस अपकमिंग कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 50,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। यदि आप हेक्टर प्लस को खरीदने का विचार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि इसकी प्राइस कितनी होगी तो यह खबर आपके काफी काम की साबित हो सकती है। यहां हमारे ऑटो एक्सपर्ट ने इसकी फीचर लिस्ट के आधार पर संभावित कीमतों का अनुमान लगाया है तो कहां से शुरू होकर कहां तक जा सकती है इसकी कीमत, जानेंगे यहां:-

सबसे पहले नज़र डालते हैं हेक्टर प्लस की पॉवरट्रेन पर:-

1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल (48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड)

2.0- लीटर, 4-सिलेंडर डीजल

पावर

143 पीएस@5,000 आरपीएम

143 पीएस@5,000 आरपीएम

170 पीएस @3,750 आरपीएम

टॉर्क

250 एनएम @1,600 to 3,600 आरपीएम

250 एनएम @1,600 to 3,600 आरपीएम

350 एनएम @1,750 to 2,500 आरपीएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी

डीजल एमटी

पेट्रोल एटी

पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड एमटी

स्टाइल

14.44 लाख रुपये

13.49 लाख रुपये

-

सुपर

15.65 लाख रुपये

-

-

स्मार्ट

17.15 लाख रुपये

16.65 लाख रुपये

-

शार्प

18.54 लाख रुपये

18.21 लाख रुपये

17.29 लाख रुपये

5-सीटर हेक्टर (5-seater Hector) के मुकाबले एमजी हेक्टर प्लस की प्राइस 90,000 रुपए से 1 लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। इस अपकमिंग कार को कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें बैठने के लिए एक अतिरिक्त रो भी मिलेगी। साथ ही इसमें हैंड्स-फ्री टेलगेट ऑपरेटिंग सिस्टम अतिरिक्त फीचर के तौर पर दिया जाएगा, जो रियर ओवरहैंग के नीचे की तरफ पैर से स्वाइप करने पर काम करेगा। इसके अलावा इसमें हेक्टर वाले ही फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी लाइटिंग, 10.4-इंच टचस्क्रीन, छह एयरबैग और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स आदिदिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर प्लस में मिलेंगे नए कलर ऑप्शंस, टीज़र में दिखी झलक

आइये नज़र डालें एमजी हेक्टर प्लस की प्रतिद्वन्द्वी कारों की एक्स-शोरूम कीमतों पर:-

एमजी हेक्टर प्लस

एमजी हेक्टर

महिंद्रा एक्सयूवी 500

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

टाटा ग्रेविटास (अपकमिंग)

13.49 लाख रुपए से 18.54 लाख रुपए

12.92 लाख रुपए से 18.01 लाख रुपए

13.20 लाख रुपए से 17.70 लाख रुपए

15.66 लाख रुपए से 23.63 लाख रुपए

15 लाख रुपए से 21 लाख रुपए

यह भी पढ़ें : एमजी इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट हुई हेक्टर प्लस, जल्द ही 7-सीटर अवतार में भी आएगी ये कार

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 4715 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023

एमजी हेक्टर प्लस

पेट्रोल13.79 किमी/लीटर
डीजल15.58 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत