• English
  • Login / Register

एमजी हेक्टर प्लस में मिलेंगे नए कलर ऑप्शंस, टीज़र में दिखी झलक

संशोधित: जुलाई 13, 2020 03:06 pm | स्तुति | एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: एमजी हेक्टर प्लस भारत में लॉन्च हो गई है। यह कार चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। भारत में एमजी हेक्टर प्लस की कीमत 13.49 लाख रुपये से 18.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

  • एमजी हेक्टर के थ्री रो वर्जन 'हेक्टर प्लस' को 13 जुलाई 2020 में लॉन्च किया जाएगा।  

  • नया ब्लू कलर ऑप्शन 'हेक्टर प्लस 6-सीटर वर्जन' का सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव कलर हो सकता है।

  • इस गाड़ी का सीरीज़ प्रोडक्शन कंपनी के गुजरात स्थित हलोल प्लांट में शुरू हो चुका है।

  • हेक्टर प्लस में रेगुलर मॉडल वाले 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं।

  • इसकी प्राइस 5-सीटर हेक्टर के वेरिएंट्स के मुकाबले 1 लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।

MG Hector Plus Teased In A New Colour Ahead Of Launch

एमजी मोटर्स (MG Motors) इन दिनों हेक्टर एसयूवी के थ्री रो वर्जन 'हेक्टर प्लस' (Hector Plus) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में इसे जुलाई 2020 तक पेश किया जाएगा। लेकिन, इससे पहले कंपनी ने इसका नया टीज़र जारी कर दिया है। इसमें हेक्टर प्लस के 'प्लस' वेरिएंट के ऑल-न्यू ब्लू एक्सटीरियर कलर ऑप्शन की झलक दिखाई गई है। अनुमान है कि हेक्टर (Hector) के ग्लेज़ रेड कलर ऑप्शन की तरह ही यह कलर भी हेक्टर प्लस का सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव कलर हो सकता है।    

कंपनी ने अपने गुजरात स्थित हलोल प्लांट में इसके प्रोडक्शन मॉडल की पहली खेप भी तैयार कर ली है।एमजी मोटर्स  फिलहाल अपनी हेक्टर प्लस का 6-सीटर लेआउट भारतीय बाजार में पेश करेगी।अनुमान है कि कंपनी इसका 7-सीटर वर्जन भी कुछ समय बाद उतार सकती है। आपको बता दें कि ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान हेक्टर प्लस को कैंडी व्हाइट कलर में शोकेस किया गया था जिसके बाद इसे ऑरोरा सिल्वर कलर में भी देखा जा चुका है। ऐसा पहली बार है जब कंपनी ने हेक्टर प्लस के नए ब्लू कलर ऑप्शन से पर्दा उठाया है। बता दें कि इस कलर का 5-सीटर हेक्टर  में नहीं दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : ऐसा होगा एमजी हेक्टर प्लस का प्रोडक्शन मॉडल, जल्द होगी लॉन्च

First MG Hector Plus Rolls Out; Launching Soon!

इस अपकमिंग कार में हेक्टर वाले ही इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ) और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे । इस गाड़ी का पेट्रोल इंजन 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, डीजल इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसके पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शनरखा जाएगा। जबकि, डीजल इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में ही उपलब्ध होगा। बता दें कि हेक्टर प्लस के डीजल वेरिएंटस के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं रखा गया है। 

MG Hector Plus To Launch In July 2020

एमजी हेक्टर के इस 6-सीटर वर्जन में रेगुलर मॉडल वाले ही फीचर्स मिलेंगे जिनमें 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ, पैनोरमिक सनरूफ, प्लश अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा शामिल है। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसकी तीसरी रो में ऐसी वेंट्स और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलेगी। चूंकि हेक्टर प्लस एमजी का प्रीमियम प्रोडक्ट है, ऐसे में कंपनी इसमें 5-सीटर मॉडल के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल कर सकती है। 

कंपनी ने फिलहाल हेक्टर की प्राइस का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इस एसयूवी की प्राइस रेगुलर मॉडल के मुकाबले 1 लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में 5-सीटर हेक्टर की प्राइस 12.73 लाख रुपए से 17.72 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में हेक्टर प्लस का कंपेरिजन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और अपकमिंग टाटा ग्रेविटास ( टाटा हैरियर का 7-सीटर वर्जन) से होगा।  

 यह भी पढ़ें : ऑटो प्रीमियर लीग के आखिरी राउंड के परिणाम जारी, जानिए किसे मिला बेस्ट कार का अवॉर्ड

was this article helpful ?

एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience