• English
  • Login / Register

ऐसा होगा एमजी हेक्टर प्लस का प्रोडक्शन मॉडल, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: जुलाई 13, 2020 03:07 pm | सोनू | एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023

  • 3.9K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: एमजी हेक्टर प्लस भारत में लॉन्च हो गई है। यह कार चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। भारत में एमजी हेक्टर प्लस की कीमत 13.49 लाख रुपये से 18.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

  • एमजी हेक्टर प्लस को भारत में जुलाई 2020 में लॉन्च किया जाएगा। 
  • इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेंगे। 
  • रेगुलर हेक्टर की तरह इसमें भी पैनोरमिक सनरूफ और 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर मिलेंगे। 
  • हेक्टर प्लस कार की प्राइस रेगुलर मॉडल से एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। 
  • यह 7-सीटर कार होगी, जिसकी बीच वाली रो में कैप्टन सीटें मिलेंगी। 

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने हेक्टर एसयूवी (Hector SUV) के थ्री-रो वर्जन ‘हेक्टर प्लस’ को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। अब कंपनी ने अपने गुजरात स्थित हलोल प्लांट में इसके प्रोडक्शन मॉडल की पहली खेप तैयार कर ली है। भारत में एमजी हेक्टर प्लस को जुलाई 2020 में लॉन्च किया जाएगा।

MG Hector Plus 

हेक्टर प्लस एक 6-सीटर एसयूवी कार होगी, जिसे रेगुलर हेक्टर पर तैयार किया गया है। इसकी बीच वाली रो में कैप्टन सीटें दी गई हैं। कंपनी ने इसे 5-सीटर हेक्टर से अलग दिखाने के लिए कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं। एमजी हेक्टर प्लस की स्टाइल को अपडेट करने के लिए इसमें नए हेडलैंप, नई ग्रिल, नए बंपर (फ्रंट व रियर दोनों), बड़े एलईडी डीआरएल और नए टेललैंप आदि शामिल किए गए हैं।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें रेगुलर हेक्टर वाले फीचर दिए जा सकते हैं। इस लिस्ट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ आर छह एयरबैग आदि शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी इसमें थर्ड रो एसी वेंट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी देगी। 

MG Hector Plus

2020 एमजी हेक्टर प्लस (2020 MG Hector Plus) में रेगुलर हेक्टर वाले बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे। हेक्टर 5-सीटर कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया गया है। इसकी पावर 143 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेक्टर 6-सीटर में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी नहीं मिलेगी। हेक्टर डीजल में 2.0 लीटर इंजन दिया गया है, जिसकी पावर 170 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है। डीजल इंजन के साथ इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

भारत में इस अपकमिंग 6-सीटर कार को जुलाई 2020 में लॉन्च किया जाएगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह अपने रेगुलर 5-सीटर कार मॉडल से एक लाख रुपये महंगी हो सकती है। वर्तमान में एमजी हेक्टर कार की प्राइस (MG Hector Car Price) 12.73 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप मॉडल की रेट 17.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) है। 

हेक्टर प्लस का कंपेरिजन सेगमेंट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और अपकमिंग टाटा ग्रेविटास से होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल के आखिर तक एमजी इंडिया हेक्टर प्लस का 7-सीटर वर्जन भी लाएगी। 7-सीटर हेक्टर प्लस में बीच वाली रो में बेंच सीट मिलेगी।

यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट, जानिए पहले से कितनी एडवांस हुई ये कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience