• English
  • Login / Register

एमजी इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट हुई हेक्टर प्लस, जल्द ही 7-सीटर अवतार में भी आएगी ये कार

संशोधित: जुलाई 13, 2020 01:54 pm | सोनू | एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: एमजी मोटर्स ने हेक्टर एसयूवी के 6-सीटर वर्जन हेक्टर प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। भारत में एमजी हेक्टर प्लस कार की प्राइस 13.49 लाख रुपये से 18.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

  • भारत में यह एमजी मोटर की तीसरी पेशकश होगी। 
  • यह रेगुलर हेक्टर का ही 6-सीटर वर्जन है, 7-सीटर हेक्टर प्लस को साल के आखिर तक उतारा जाएगा।
  • इसमें 5-सीटर हेक्टर वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल, पेट्रोल-माइल्ड-हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
  • इसकी थर्ड रो में यूएसबी पोर्ट और एसी वेंट जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिलेंगे।
  • एमजी हेक्टर प्लस की कीमत रेगुलर मॉडल से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। 

MG Hector Plus

एमजी इंडिया (MG India) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर हेक्टर प्लस (Hector Plus) को लिस्ट कर दिया है। यह रेगुलर हेक्टर एसयूवी का ही एक्सटेंडेड वर्जन है, जिसमें छह पैसेंजर बैठ सकेंगे। भारत में इस थ्री-रो एसयूवी को जुलाई 2020 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसके वेरिएंट लाइनअप की जानकारी पहले ही साझा कर चुकी है। यह चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में आएगी। 

6-सीटर हेक्टर प्लस (6-Seater hector plus) में रेगुलर हेक्टर वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बो इंजन मिलेगा, जिसकी पावर 143 पीएस और टॉर्क 250 एनएम होगा। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। रेगुलर हेक्टर एसयूवी की तरह इसमें भी पेट्रोल इंजन के साथ 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। हाइब्रिड वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। हेक्टर प्लस डीजल में 2.0 लीटर इंजन मिलेगा, जिसकी पावर 170 पीएस और टॉर्क 350 एनएम होगा। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रोल-मैनुअल माइल्ड-हाइब्रिड का ऑप्शन केवल टॉप वेरिएंट शार्प में दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें : ऐसा होगा एमजी हेक्टर प्लस का प्रोडक्शन मॉडल, जल्द होगी लॉन्च

MG Hector Plus

हेक्टर प्लस में कंपनी कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी देगी, जिससे यह रेगुलर मॉडल से अलग नजर आएगी। इसके फ्रंट प्रोफाइल में अहम बदलाव नजर आएंगे। इसके केबिन में ड्यूल-टोन थीम का इस्तेमाल होगा। इसकी मिडिल रो में कैप्टन सीटें मिलेंगी और सीटों पर ब्राउन अपहोल्स्ट्री चढ़ी होगी। रेगुलर हेक्टर की तरह कंपनी इसमें भी पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर देगी। इसके अलावा इसकी थर्ड रो में एसी वेंट और यूएसबी पोर्ट जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिलेंगे। 

MG Hector Plus

एमजी हेक्टर प्लस की प्राइस (MG Hector Plus Price) को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि यहा रेगुलर 5-सीटर हेक्टर से करीब एक लाख रुपये महंगी होगी। रेगुलर हेक्टर की कीमत 12.73 लाख से 17.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। लॉन्च के बाद एमजी हेक्टर प्लस का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और अपकमिंग टाटा ग्रेविटास के होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी साल के आखिर तक हेक्टर प्लस का 7-सीटर वर्जन भी लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी एमजी ग्लॉस्टर, दिवाली पर होगी लॉन्च

was this article helpful ?

एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on एमजी हेक्टर प्लस 2020-2023

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience