Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी हेक्टर का इंडोनेशियाई वर्जन ग्लोस्टर वाली एडीएएस टेक्नोलॉजी से हुआ लैस

प्रकाशित: अप्रैल 01, 2021 01:11 pm । भानुएमजी हेक्टर 2021-2023

  • इंडोनेशिया में वुलिंग अल्माज़ नाम से जानी जाती है एमजी हेक्टर, जिसका हाल ही में नया टॉप वेरिएंट आरएस किया गया है लॉन्च
  • ब्रेक असिस्ट, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके इंडियन वर्जन में
  • आने वाले कुछ समय बाद एमजी हेक्टर के इंडियन मॉडल में भी दी जा सकती है एडीएएस टेक्नोलॉजी
  • इस फीचर के जुड़ जाने के बाद बढ़ सकती है इस एसयूवी की प्राइस

2019 में एमजी मोटर्स ने भारत में हेक्टर एसयूवी के साथ कदम रखा था। इंडोनेशिया में इस कार को वुलिंग अल्माज के नाम से पहचाना जाता है जिसके वेरिएंट लाइनअप में हाल ही में एक नया टॉप वेरिएंट आरएस शामिल किया गया है। इस नए वेरिएंट में कंपनी ने एडीएएस यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम टेक्नोलॉजी का फीचर दिया है।

एडीएएस टेक्नोलॉजी से लैस हेक्टर के टॉप वेरिएंट आरएस में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, क्रूज असिस्टेंस, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, कॉलिजन मिटिगेशन सिस्टम, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, ऑटोनॉमस इमरजैंसी ब्रेकिंग और ट्रैफिक जाम असिस्टेंस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। भारत में एमजी की फुल साइज एसयूवी ग्लोस्टर में पहले से ही ये टेक्नोलॉजी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:एमजी हेक्टर vs टाटा हैरियर कम्पेरिज़न

एमजी हेक्टर के इंडियन वर्जन में सेफ्टी के लिए ब्रेक असिस्ट, 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, हिल होल्ड असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। एमजी मोटर्स हेक्टर के इंडियन मॉडल में एडीएएस टेक्नोलॉजी का फीचर जल्द पेश कर सकती है क्योंकि यही फीचर इसके मुकाबले में लॉन्च होने जा रही न्यू जनरेशन एक्सयूवी500 में भी दिया जाएगा।

भारत में एमजी हेक्टर एसयूवी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलैस चार्जिंग, हीटेड ओआरवीएम, पैनोरमिक सनरूफ और रेन सेंसिंग वायपर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस 5 सीटर कार में 6 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हेक्टर कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल मॉडल में 2.0 लीटर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 170पीएस/350एनएम है। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी और डीसीटी का ऑप्शन मिलता है, वहीं हाइब्रिड और डीजल मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

यदि एमजी हेक्टर गाड़ी के इंडियन वर्जन में एडीएएस टेक्नोलॉजी दे दी जाती है तो फिर इसकी प्राइस बढ़ाई जा सकती है। वर्तमान में हेक्टर की प्राइस 12.89 लाख रुपये से लेकर 18.42 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 3184 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी हेक्टर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

D
deepak deo
Dec 19, 2021, 3:36:36 PM

Hector should come with adas as I was planning to buy it by Jan 2022 but due even I was thinking of canceling the booking of xuv 700 luxuary pack after seeing mg heactor,but felt sad knowing that it hsuchfaetures

Read Full News

और देखें on एमजी हेक्टर 2021-2023

एमजी हेक्टर

पेट्रोल13.79 किमी/लीटर
डीजल13.79 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत