Login or Register for best CarDekho experience
Login

लॉन्च से पहले जानिए एमजी हेक्टर की संभावित कीमत

प्रकाशित: जून 14, 2019 03:00 pm । भानुएमजी हेक्टर 2019-2021

एमजी मोटर्स भारत में अपनी पहली कार हेक्टर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे जून के दूसरे पखवाड़े तक बाज़ार में उतारा जाएगा। इसका मुकाबला जीप कंपास, टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी500 और हुंडई ट्यूसॉन से होगा। शुरूआत में कंपनी इसे 5-सीटर लेआउट में पेश करेगी। 2020 तक कंपनी इसका 7-सीटर वर्जन भी पेश करेगी।

हेक्टर की प्राइस का कंपनी खुलासा कार की लॉन्चिंग के समय करेगी। उम्मीद की जा रही है कि एमजी इस कार की कीमत को विशेष तौर पर टाटा हैरियर की कीमत के आसपास रख सकती है। एमजी हेक्टर 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। हेक्टर का यह डीजल इंजन फ़िएट कंपनी से लिया गया है। यही इंजन जीप कंपास और टाटा हैरियर में भी मिलता है।

इसके अलावा, इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 48 वॉल्ट के माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा। इसका डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पेट्रोल इंजन 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। हेक्टर चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध होगी। माना जा रहा है कि हेक्टर के 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13 लाख रुपये हो सकती है।

दूसरे वेरिएंट की संभावित कीमत कुछ इस प्रकार हो सकती है:-

हेक्टर स्टाइल

हेक्टर सुपर

हेक्टर स्मार्ट

हेक्टर शार्प

डीज़ल-मैनुअल

14 लाख रुपये

15.5 लाख रुपये

17 लाख रुपये

19.5 लाख रुपये

पेट्रोल-मैनुअल

13 लाख रुपये

14.5 लाख रुपये

पेट्रोल-हाइब्रिड-मैनुअल

15.2 लाख रुपये

16.7 लाख रुपये

19.2 लाख रुपये

पेट्रोल-डीसीटी

17.5 लाख रुपये

20 लाख रुपये

कार के इंजन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:-

पेट्रोल

डीज़ल

इंजन

1.5-लीटर

2.0-लीटर

पावर

143पीएस

170पीएस

टॉर्क

250एनएम

350एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/डीसीटी

6-स्पीड एमटी

माइलेज दावा(किमी/प्रति/ली.)

14.16/ 13.96(एटी)/ 15.81(हाइब्रिड)

17.41

हेक्टर एक फीचर लोडेड कार होगी। इसमें 10.4-इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। यह एयरटेल के 4जी सेल्यूलर ई-सिम सुविधा से लैस होगा। यह दोनों फीचर इस सेगमेंट की किसी कार में पहली बार दिए गए हैं। एमजी, हेक्टर की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट जारी कर चुकी है। इसे आप यहां देख सकते हैं

यहां हमने एमजी हेक्टर की संभावित कीमतों की तुलना इसके मुकाबले में मौजूद कारों की कीमत से की है। तो, क्या रहे इसके नतीजे जानिए यहां:-

पेट्रोल (माइल्ड हाइब्रिड और ऑटोमैटिक)

मॉडल

एमजी हेक्टर (संभावित कीमत)

महिंद्रा एक्सयूवी500

जीप कंपास

हुंडई ट्यूसॉन

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

13 लाख से 20 लाख रुपये

16.09 लाख रुपये (पेट्रोल -एटी)

15.6 लाख से 21. 67 लाख रुपये

18.75 लाख से लेकर 23.72 लाख रुपये

डीज़ल (केवल मैनुअल गियरबॉक्स)

मॉडल

एमजी हेक्टर (संभावित कीमत)

टाटा हैरियर

महिंद्रा एक्सयूवी500

जीप कंपास

हुंडई ट्यूसॉन

प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

14 लाख से 19.5 लाख रुपये

13 लाख से 16.56 लाख रुपये

12.31 लाख से 17.4 लाख रुपये

16.61 लाख से 21.33 लाख रुपये

20.78 लाख रुपये


यह भी पढ़ें: मारुति और हुंडई को टक्कर देने सिट्रोएन उतारेगी ये कारें

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1369 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

S
sachin suryavanshi
Jun 14, 2019, 12:16:17 PM

I have seen this car at showroom , the built quality is excellent nech better than harrier and other car. The prize will be much more . It has built quality like AUDI OR BMW SO DONT EXPECT PRIZE ON LOWRSIDE

P
prateek
Jun 14, 2019, 10:23:22 AM

Seems costly. Should start with ex showroom of 11 lakh.

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत