एमजी हेक्टर के वेरिएंट वाइज फीचर्स की जानकारी आई सामने
संशोधित: जून 26, 2019 05:29 pm | भानु
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स की हेक्टर एसयूवी से पर्दा उठ चुका है। यह एमजी की भारत में पहली कार होगी जिसे जून 2019 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कार से पर्दा उठाने के साथ ही इसकी डिज़ाइन, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां साझा की थी। अब कार की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट भी सामने आ गई है। इसके साथ ही कंपनी ने हेक्टर की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है जिसकी पूरी जानकारी आप यहां पा सकते हैं। एमजी हेक्टर में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। इसके डीज़ल वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड का विकल्प भी आएगा। इसे 48-वोल्ट की लीथियम आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है। कार के इंजन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:-
एमजी हेक्टर |
पेट्रोल |
डीज़ल |
इंजन |
1.5-लीटर |
2.0-लीटर |
पावर |
143पीएस |
170पीएस |
टॉर्क |
250एनएम |
350एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/डीसीटी |
6-स्पीड एमटी |
माइलेज दावा(किमी/प्रति/ली.) |
14.16/ 13.96(एटी)/ 15.81(हाइब्रिड) |
17.41 |
हेक्टर चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध होगी। इनमें मिलने वाले इंजन का विकल्प कुछ इस प्रकार है:-
वेरिएंट |
पेट्रोल एमटी |
पेट्रोल एटी |
हाइब्रिड एमटी |
डीजल एमटी |
स्टाइल |
✓ |
☓ |
☓ |
✓ |
सुपर |
✓ |
☓ |
✓ |
✓ |
स्मार्ट |
☓ |
✓ |
✓ |
✓ |
शार्प |
☓ |
✓ |
✓ |
✓ |
एमजी हेक्टर कुल पांच कलर अरोरा सिल्वर, कैंडी व्हाइट, स्टेरी ब्लैक, बर्गन्डी रेड और ब्लेज़ रेड में मिलेगी। बेस मॉडल स्टाइल केवल व्हाइट और सिल्वर कलर में आएगा, जबकि चमकीले रेड कलर का विकल्प स्मार्ट वेरिएंट से मिलेगा।
हेक्टर के सभी वेरिएंट में ये निम्न फीचर्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे: -
-
ड्यूल फ्रंट एयरबैग
-
इलेक्ट्रॉनिेक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम
-
रिवर्स पार्किंग सेंसर
-
आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट
-
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
-
ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम
-
हिल होल्ड कंट्रोल
-
ऑल व्हील डिस्क ब्रेक
-
फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर
-
फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर
आइए अब जानें हेक्टर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन-से फीचर्स: -
हेक्टर स्टाइल
यह हेक्टर का बेस वेरिएंट है। इसमें ये निम्न फीचर्स मिलेंगे: -
एक्सटीरियर - रूफ रेल, ओआरवीएम पर एलईडी इंडिकेटर, हेलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप, स्टील व्हील, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट और रियर स्पॉयलर
इंटीरियर - फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, सभी सीटों पर एडजस्टेबल हैडरेस्ट,ड्राइवर आर्मरेस्ट और स्टोरेज स्पेस, कपहोल्डर के साथ सेंटर आर्मरेस्ट, 60:40 के अनुपात में बंटी फोल्डिंग रियर सीट, रिक्लाइन होने वाली रियर सीट,रियर एसी वेंट के साथ मैनुअल एसी, फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जिंग पॉइन्ट, 12-वोल्ट चार्जिंग पोर्ट, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, की लैस एंट्री, रियर वाइपर और वॉशर
ऑडियो- ऑडियो सिस्टम के लिए 4 स्पीकर
हेक्टर सुपर
हेक्टर सुपर में बेस वेरिएंट की तुलना में बेहतर फीचर्स मिलेंगे। स्टाइल वेरिएंट की तुलना में सुपर वेरिएंट में ये निम्न फीचर्स अतिरिक्त दिए गए हैं: -
सेफ्टी- रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, कॉर्नरिंग फॉग लैंप
एक्सटीरियर- एलईडी टेल लैंप, एलईडी रियर फॉग लैंप, सिल्वर अलॉय
इंटीरियर- रियर पार्सल कर्टेन, क्रोम इंसाइड डोर हैंडल
कंफर्ट- क्रूज कंट्रोल, फॉलो मी होम हैडलैंप
इंफोटेनमेंट-एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
ऑडियो- 2 ट्वीटर
हेक्टर स्मार्ट
हेक्टर के स्मार्ट वेरिएंट से पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलेगा। सुपर वेरिएंट की तुलना में इसमें ये निम्न फीचर्स अतिरिक्त दिए गए हैं: -
सेफ्टी- साइड एयरबैग (ड्यूल फ्रंट एयरबैग को मिलकर इस वेरिएंट में कुल चार एयरबैग मिलेंगे)
कंफर्ट- पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल एटी)
इंटीरियर- लेदर सीटें, 6-तरह से पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लैदर कवर वाले स्टीयरिंग व्हील, क्रोम फिनिशिंग वाले डोर आर्मरेस्ट और एलईडी रीडिंग लैंप
एक्सटीरियर- 17-इंच के मशीन कट अलॉय व्हील, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर, डोर हैंडल पर क्रोम फिनिशिंग और विंडो बेल्टलाइन।
ऑडियो - 8 स्पीकर, 4 ट्वीटर और सबवूफर वाला इंफिनिटी साउंड सिस्टम
टेक्नोलॉजी- ई-सिम इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल रिमोट ऑपरेशन
हेक्टर शार्प
यह हेक्टर एसयूवी का टॉप वेरिएंट है। स्मार्ट वेरिएंट की तुलना में इसमें ये निम्न फीचर अतिरिक्त मिलेंगे: -
सेफ्टी - कुल 6 एयरबैग
इंटीरियर- चार तरह से पावर एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट
कंफर्ट- सनरूफ, सनग्लास होल्डर, हीटेड ओआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, आठ रंगों में मूड लाइटिंग, ऑटो हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7-इंच की एमआईडी, पावर्ड टेलगेट और 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा
एमजी मोटर्स हेक्टर के सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरिएंट के पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मॉडल के साथ मैनुअल गियरबॉक्स देगी। इसके साथ ही, कार में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप और री-जनरेटिव ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। हाइब्रिड इंजन के साथ पावर एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट का फीचर नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान नज़र आई होंडा एचआर-वी, जानें कब होगी लॉन्च