• English
  • Login / Register

न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट का कौनसा वेरिएंट लेना रहेगा बेहतर,जानिए यहां

प्रकाशित: मई 21, 2024 01:27 pm । भानुमारुति स्विफ्ट

  • 208 Views
  • Write a कमेंट

2024 Maruti Swift variants explained

हाल ही में भारत में जनरेशन 4 मारुति स्विफ्ट को लॉन्च किया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 6.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। इसे 5 वेरिएंट्स: एलएक्सआई,वीएक्सआई,वीएक्सआई ओ,जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में पेश किया गया है। यदि आपको इसके किसी वेरिएंट को चुनने में कंफ्यूजन है तो सबसे पहले डालिए नजर इसके स्पेसिफिकेशन और साथ ही ये भी जानिए कि इसके हर वेरिएंट में क्या कुछ दिया गया है खास,ताकि आप अपने लिए चुन सके एक बेहतर वेरिएंट:

सबसे पहले डालिए नजर इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन पर:

2024 Maruti Swift engine

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल

पावर

82 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

माइलेज

24.80 किलोमीटर प्रति लीटर, 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर

इसके लाइनअप में कुछ समय बाद सीएनजी मॉडल भी शामिल हो जाएगा। 

2024 स्विफ्ट में 6 मोनोटोन और 3 ड्युअल टोन कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं जो इस प्रकार से है:

  • सिजलिंग रेड
  • लस्टर ब्लू
  • नोवल ऑरेंज
  • मैग्मा ग्रे
  • स्प्लेंडिड सिल्वर
  • पर्ल आर्कटिक व्हाइट
  • सिजलिंग रेड एक्सटीरियर के साथ मिडनाइट ब्लैक रूफ
  • लस्टर ब्लू एक्सटीरियर के साथ मिडनाइट ब्लैक रूफ
  • पर्ल आर्कटिक व्हाइट एक्सटीरियर के साथ मिडनाइट ब्लैक रूफ

नई मारुति स्विफ्ट की वेरिएंट अनुसार कीमत इस प्रकार से है:

वेरिएंट

1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल*

1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी*

एलएक्सआई मैनुअल

6.49 लाख रुपये

वीएक्सआई

7.30 लाख रुपये

7.78 लाख रुपये

वीएक्सआई (ओ)

7.57 लाख रुपये

8.07 लाख रुपये

जेडएक्सआई

9 लाख रुपये

9.5 लाख रुपये

जेडएक्सआई+

9.15 लाख रुपये

9.65 लाख रुपये

*15,000 एक्सट्रा देकर इसके ड्युअल टोन ऑप्शन को चुना जा सकता है। 

2024 Maruti Swift rear

हमनें इसके हर वेरिएंट का काफी डीटेल के साथ एनालिसिस किया है ऐसे में आप​ क्लिक कर हर वेरिएंट की जानकारी देख सकते हैं। 

वेरिएंट 

निष्कर्ष

एलएक्सआई

बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं इसमें लेकिन सेफ्टी पर रखा गया है ज्यादा फोकस। ज्यादा कंफर्ट फीचर्स और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए वीएक्सआई वेरिएंट को चुनें। 

वीएक्सआई

नई स्विफ्ट का सबसे सही एंट्री लेवल वेरिएंट है ये। एएएटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है इसमें

वीएक्सआई (ऑप्शनल)

वीएक्सआई के मुकाबले कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ कुछ एक्सट्रा फीचर्स के लिए चुना जा सकता है इसे। नहीं तो स्टाइलिश कार और बेहतर फीचर्स के लिए चुन सकते हैं इससे अगला जेडएक्सआई वेरिएंट। 

जेडएक्सआई

वाजिब ज्यादा कीमत पर आने वाला ये वेरिएंट लेने की हम भी सलाह देंगे क्योंकि इसमें मिलेंगे ज्यादा टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स। स्विफ्ट का फुल प्रीमियम एक्सपीरियंस लेने के लिए स्किप कर सकते हैं ये वेरिएंट। 

जेडएक्सआई+

न्यू जनरेशन स्विफ्ट का फुल प्रीमियम एक्सपीरियंस और ड्युअल टोन पेंट ऑप्शन के लिए चुन सकते हैं ये फुल लोडेड जेडएक्सआई+ वेरिएंट। 

कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम इंडिया

was this article helpful ?

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience