पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (13 से 17 मई): टाटा नेक्सन और मारुति फ्रॉन्क्स न्यू वेरिएंट लॉन्च, अल्ट्रोज रेसर टेस्टिंग के दौरान आई नजर और बहुत कुछ
प्र काशित: मई 21, 2024 10:32 am । सोनू । टाटा नेक्सन
- 221 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की बुकिंग शुरू हुई और न्यू मारुति स्विफ्ट की डिलीवरी ग्राहकों को मिलने लगी
मई 2024 के पिछले सप्ताह में टाटा ने नेक्सन के नए वेरिएंट्स लॉन्च किए, वहीं हमें अपकमिंग अल्ट्रोज रेसर से जुड़ी कुछ अहम जानकारी भी मिली। इसी दौरान मारुति ने फ्रॉन्क्स का नया डेल्टा प्लस (ओ) वेरिएंट लॉन्च किया। इसके अलावा कुछ लग्जरी कारों के भी नए वेरिएंट्स उतारे गए। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूजः
टाटा नेक्सन के नए वेरिएंट्स लॉन्च
टाटा ने नेक्सन कार के नए बेस वेरिएंट्स लॉन्च किए। इससे नेक्सन पेट्रोल की शुरूआती कीमत 7.99 लाख रुपये हो गई है, वहीं नेक्सन डीजल की कीमत अब 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में 6 एयरबैग, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
टाटा अल्ट्रोज रेसर टेस्टिंग के दौरान आई नजर
लीक हुए डॉक्युमेंट्स के अनुसार टाटा अल्ट्रोज रेसर जून 2024 में लॉन्च होगी। हाल ही में टाटा की प्रीमियम हैचबैक के इस स्पोर्टी वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें 2023 भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस हुए मॉडल की तरह ऑरेंज और ब्लैक कलर थीम दी गई थी। साथ ही इसमें बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट भी दी गई थी।
मारुति फ्रॉन्क्स का नया वेरिएंट लॉन्च
मारुति ने फ्रॉन्क्स का डेल्टा प्लस (ओ) वेरिएंट लॉन्च किया है जिसे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसके मैनुअल वर्जन की कीमत 8.93 लाख रुपये और एएमटी मॉडल की प्राइस 9.43 लाख रुपये है। इसमें छह एयरबैग, और पंचर रिपेयर किट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
एक्सयूवी 3एक्सओ की बुकिंग शुरू
महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की बुकिंग शुरू हो गई है जबकि इसकी डिलीवरी मई के आखिर सप्ताह से मिलेगी। यह पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं।
न्यू स्विफ्ट की डिलीवरी हुई शुरू
हाल ही में लॉन्च हुई न्यू मारुति स्विफ्ट 2024 माडल की डिलीवरी ग्राहकों को मिलना शुरू हो गई है। इसे नए डिजाइन, कई अतिरिक्त फीचर और नए पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और ऑल अराउंड एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
नेक्सन पैनोरमिक सनरूफ के साथ टेस्टिंग के दौरान आई नजर
टाटा नेक्सन में जल्द पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिल सकता है, इसके संकेत हमें हाल ही में लीक हुए वीडियो से मिले हैं जिसमें नेक्सन को फैक्ट्री फिटेड सनरूफ के साथ देखा गया है। यह अपडेट महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को टक्कर देने के लिए दिया जा सकता है, जिसे हाल ही में सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ फीचर के साथ उतारा गया है।
बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम शेडो एडिशन लॉन्च
बीएमडब्ल्यू एक्स3 का एम स्पोर्ट शेडो एडिशन लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 74.90 लाख रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक कॉस्मेटिक अपडेट, और नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी प्राइस स्टैंडर्ड एम स्पोर्ट वेरिएंट से 2.40 लाख रुपये ज्यादा है। इसके केबिन में ऑल-ब्लैक थीम दी गई है।
पोर्श क्यान जीटीएस और जीटीएस कूपे लॉन्च
पोर्श क्यान जीटीएस और जीटीएस कूपे मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इनमें नया 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 500 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
किया ईवी6 फेसलिफ्ट से उठा पर्दा
अपडेट किया ईवी6 से पर्दा उठ गया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अहम अपडेट किए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 10 एयरबैग और पहले की तरह एडीएएस फीचर मिलना जारी है। इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज को बेहतर करने के लिए इसमें बड़ा 84केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।
0 out ऑफ 0 found this helpful